चाहकर भी नहीं भुलाई जा सकती पीली टैक्सी, ट्रैवलर्स के लिए हमेशा रहेगी खास

Kolkata Peeli Taxis: टैक्सी नंबर 9211 फिल्म में आपको नाना पाटेकर का किरदार स्पष्ट रूप से याद होगा। उसकी खुशी और दुख दोनों का स्रोत टैक्सी ही थी। कोलकाता की पीली टैक्सी के बारे में तो आपने जरूर पढ़ा या सुना होगा। कोलकाता की पीली टैक्सी हमेशा से ही शहर की आइकोनोग्राफी का हिस्सा रही है।

कोलकाता की पीली टैक्सी
01 / 06

कोलकाता की पीली टैक्सी

कोलकाता को उसकी पीली टैक्सी से जोड़कर देखा जाता है। सीधे शब्दों में समझें तो पीली टैक्सी कोलकाता शहर का एक अभिन्न हिस्सा है जो वहां के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बन चुकी है।

हमेशा रहेंगी पॉपुलर
02 / 06

हमेशा रहेंगी पॉपुलर

कुछ प्रमुख कारण हैं, जिनकी वजह से पीली टैक्सियां हमेशा कोलकाता की पहचान का हिस्सा बनी रहेंगी। उन कारणों के बारे में विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं।

बेहद पुराना है इतिहास
03 / 06

बेहद पुराना है इतिहास

इनका इतिहास बेहद पुराना है जो 1940 के दशक से जुड़ा हुआ है। ब्रिटिश काल के बाद कोलकाता की सड़कों पर ये प्रमुख पहचान के रूप में सामने आई थीं। ये पीली टैक्सी केवल परिवहन का साधन ही नहीं हैं बल्कि शहर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक हैं।

3
04 / 06

3

4
05 / 06

4

5
06 / 06

5

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited