भटकती हैं आत्माएं, सुनाई देती हैं अजीब आवाजें, घुमक्कड़ लोगों के लिए स्वर्ग है ये जगह

Haunted Places India: घुमक्कड़ लोग ऐसी जगह पर घूमने में दिलचस्पी दिखाते हैं जहां रात के समय की खामोशी और वीरानगी उन्हें नया एहसास कराए। हम आपको बताएंगे भारत में मौजूद उन जगहों के बारे में जहां घूमने जाने के बाद लोगों ने असहज महसूस किया है।

घुमक्कड़ लोगों की पसंद
01 / 07

घुमक्कड़ लोगों की पसंद

घुमक्कड़ लोग अक्सर ऐसी रहस्यों से भरी हुई जगह की तलाश में होते हैं जहां उन्हें चुनौती मिल सके। भारत में ऐसी तमाम जगहें मौजूद हैं जहां घूमने जाने के लिए आपको ढेर सारी हिम्मत की जरूरत पड़ सकती है।

कुलधरा
02 / 07

कुलधरा

राजस्थान में बसा कुलधरा गांव रहस्यों से भरा हुआ है। जैसलमेर से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव से जुड़ी मान्यता है कि एक रात को पूरा का पूरा गांव ही खाली हो गया था और अब ये एक भूतहा खंडहर में तब्दील हो चुका है।

बंधावगढ़ का किला
03 / 07

बंधावगढ़ का किला

मध्यप्रदेश के उमड़िया जिले में स्थित बंधावगढ़ किले का निर्माण 2 हजार साल पहले हुआ था। लोगों की मानें तो यहां रात के समय अजीब आवाजें सुनाई देती हैं और आत्माएं भटकती हैं।

भानगढ़ किला
04 / 07

भानगढ़ किला

राजस्थान के अलवर में मौजूद भानगढ़ किला घूमने के लिए सबसे डरावनी जगह में से एक है। रात बिताने से यहां लोग डरते हैं। जो भी लोग यहां घूमने गए उन्होंने यहां पर हुए अजीब अनुभवों की बात की है।

गोलकोंडा किला
05 / 07

गोलकोंडा किला

गोलकोंडा किला एक डरावना स्थान माना जाता है। हैदराबाद के निकट स्थित इस किले के कई हिस्से खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। मान्यता है कि आज भी किले में डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं।

रोहतासगढ़ किला
06 / 07

रोहतासगढ़ किला

ये किला बिहार में मौजूद है। लोगों का मानना है कि यहां की वीरान गलियों में आत्माओं का निवास स्थान है। यहां गये यात्रियों ने महल के अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनी हैं।

लक्किदी गेटवे
07 / 07

लक्किदी गेटवे

लक्किदी गेटवे केरल के वायनाड जिले की वादियों के बीच से गुजरता है। यहां जाना आपको डरावनी फीलिंग देने के साथ ही असहज भी कर सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited