भटकती हैं आत्माएं, सुनाई देती हैं अजीब आवाजें, घुमक्कड़ लोगों के लिए स्वर्ग है ये जगह

Haunted Places India: घुमक्कड़ लोग ऐसी जगह पर घूमने में दिलचस्पी दिखाते हैं जहां रात के समय की खामोशी और वीरानगी उन्हें नया एहसास कराए। हम आपको बताएंगे भारत में मौजूद उन जगहों के बारे में जहां घूमने जाने के बाद लोगों ने असहज महसूस किया है।

01 / 07
Share

घुमक्कड़ लोगों की पसंद

घुमक्कड़ लोग अक्सर ऐसी रहस्यों से भरी हुई जगह की तलाश में होते हैं जहां उन्हें चुनौती मिल सके। भारत में ऐसी तमाम जगहें मौजूद हैं जहां घूमने जाने के लिए आपको ढेर सारी हिम्मत की जरूरत पड़ सकती है।

02 / 07
Share

कुलधरा

राजस्थान में बसा कुलधरा गांव रहस्यों से भरा हुआ है। जैसलमेर से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव से जुड़ी मान्यता है कि एक रात को पूरा का पूरा गांव ही खाली हो गया था और अब ये एक भूतहा खंडहर में तब्दील हो चुका है।

03 / 07
Share

बंधावगढ़ का किला

मध्यप्रदेश के उमड़िया जिले में स्थित बंधावगढ़ किले का निर्माण 2 हजार साल पहले हुआ था। लोगों की मानें तो यहां रात के समय अजीब आवाजें सुनाई देती हैं और आत्माएं भटकती हैं।

04 / 07
Share

भानगढ़ किला

राजस्थान के अलवर में मौजूद भानगढ़ किला घूमने के लिए सबसे डरावनी जगह में से एक है। रात बिताने से यहां लोग डरते हैं। जो भी लोग यहां घूमने गए उन्होंने यहां पर हुए अजीब अनुभवों की बात की है।

05 / 07
Share

गोलकोंडा किला

गोलकोंडा किला एक डरावना स्थान माना जाता है। हैदराबाद के निकट स्थित इस किले के कई हिस्से खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। मान्यता है कि आज भी किले में डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं।

06 / 07
Share

रोहतासगढ़ किला

ये किला बिहार में मौजूद है। लोगों का मानना है कि यहां की वीरान गलियों में आत्माओं का निवास स्थान है। यहां गये यात्रियों ने महल के अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनी हैं।

07 / 07
Share

लक्किदी गेटवे

लक्किदी गेटवे केरल के वायनाड जिले की वादियों के बीच से गुजरता है। यहां जाना आपको डरावनी फीलिंग देने के साथ ही असहज भी कर सकता है।