छोटे बच्चों के साथ महाकुंभ 2025 में होने जा रहे हैं शामिल? घूमने के दौरान ध्यान रखिए ये बातें

Kumbh Mela Tips: महाकुंभ का आगाज हो चुका है और देश-विदेश से लाखों लोग संगम में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इतनी भीड़ और ऐसे मौके पर बच्चों के साथ जाने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ विशेष सावधानियां रखनी होंगी। हम कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं जो कुंभ के भीड़ में भी आपके बच्चे को गुमने से बचाएंगी।

कुंभ का मेला
01 / 06

कुंभ का मेला

कुंभ के मेले और बिछड़ने वाली कहावतें तो आपने जरूर सुनी होंगी। ये केवल कहानियां भर नहीं हैं, कुंभ के मेले में वाकई इतनी भीड़ होती है कि लोग अपने परिजनों सो बिछड़ जाते हैं। ऐसे में बच्चों के गुमने की आशंका को और बढ़ जाती है। अगर आप भी बच्चों के साथ कुंभ घूमने की तैयारी में हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।और पढ़ें

हाथ पकड़ कर रखें
02 / 06

हाथ पकड़ कर रखें

सबसे जरूरी है कि पूरे समय छोटे बच्चे का हाथ पकड़ कर रखें। साथ में बच्चे को ये भी समझाएं कि मेले में किसी भी हाल में वो आपसे दूर न जाएं हमेशा साथ ही रहें।

जेब में रखें पता
03 / 06

जेब में रखें पता

टेंट या होटल से जब भी भीड़ की तरफ निकलें तो बच्चे की जेब में एक कागज पर अपने दो फोन नंबर और पता लिखकर रख दें। इससे अगर दुर्भाग्य से बच्चा खोता है तो कोई भी आपसे आसानी से संपर्क कर के आपतक बच्चे को पहुंचा सकता है।

बच्चे को समझाएं
04 / 06

बच्चे को समझाएं

बच्चे को ये समझाकर रखें के अगर वो गुम हो जाए तो किसी अनजान व्यक्ति से मदद मांगने के बजाए किसी पुलिस अधिकारी से मिले। महाकुंभ में सुरक्षा के लिहाज से हजारों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है, जो आपकी मदद कर सकते हैं।

गोद में रखें बच्चा
05 / 06

गोद में रखें बच्चा

बच्चा अगर छोटा है तो उसे पैदल चलाने के बजाए गोद में उठाकर रखें। बच्चे के खो जाने की स्थिति में महाकुंभ के अनाउंसमेंट सेंटर पर जाएं और वहां से अनाउंसमेंट कराएं।

पुलिसकर्मी की सहायता लें
06 / 06

पुलिसकर्मी की सहायता लें

महाकुंभ में खोया-पाया केंद्र की सुविधा भी है। बच्चे के खोने पर तुरंत पुलिस अधिकारियों से संपर्क करें, ताकि उसे जल्दी ढूंढा जा सके। भीड़ बहुत ज्यादा हो तो बच्चे को लेकर पानी की तरफ न जाएं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited