छोटे बच्चों के साथ महाकुंभ 2025 में होने जा रहे हैं शामिल? घूमने के दौरान ध्यान रखिए ये बातें

Kumbh Mela Tips: महाकुंभ का आगाज हो चुका है और देश-विदेश से लाखों लोग संगम में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इतनी भीड़ और ऐसे मौके पर बच्चों के साथ जाने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ विशेष सावधानियां रखनी होंगी। हम कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं जो कुंभ के भीड़ में भी आपके बच्चे को गुमने से बचाएंगी।

01 / 06
Share

कुंभ का मेला

कुंभ के मेले और बिछड़ने वाली कहावतें तो आपने जरूर सुनी होंगी। ये केवल कहानियां भर नहीं हैं, कुंभ के मेले में वाकई इतनी भीड़ होती है कि लोग अपने परिजनों सो बिछड़ जाते हैं। ऐसे में बच्चों के गुमने की आशंका को और बढ़ जाती है। अगर आप भी बच्चों के साथ कुंभ घूमने की तैयारी में हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

02 / 06
Share

हाथ पकड़ कर रखें

सबसे जरूरी है कि पूरे समय छोटे बच्चे का हाथ पकड़ कर रखें। साथ में बच्चे को ये भी समझाएं कि मेले में किसी भी हाल में वो आपसे दूर न जाएं हमेशा साथ ही रहें।

03 / 06
Share

जेब में रखें पता

टेंट या होटल से जब भी भीड़ की तरफ निकलें तो बच्चे की जेब में एक कागज पर अपने दो फोन नंबर और पता लिखकर रख दें। इससे अगर दुर्भाग्य से बच्चा खोता है तो कोई भी आपसे आसानी से संपर्क कर के आपतक बच्चे को पहुंचा सकता है।

04 / 06
Share

बच्चे को समझाएं

बच्चे को ये समझाकर रखें के अगर वो गुम हो जाए तो किसी अनजान व्यक्ति से मदद मांगने के बजाए किसी पुलिस अधिकारी से मिले। महाकुंभ में सुरक्षा के लिहाज से हजारों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है, जो आपकी मदद कर सकते हैं।

05 / 06
Share

गोद में रखें बच्चा

बच्चा अगर छोटा है तो उसे पैदल चलाने के बजाए गोद में उठाकर रखें। बच्चे के खो जाने की स्थिति में महाकुंभ के अनाउंसमेंट सेंटर पर जाएं और वहां से अनाउंसमेंट कराएं।

06 / 06
Share

पुलिसकर्मी की सहायता लें

महाकुंभ में खोया-पाया केंद्र की सुविधा भी है। बच्चे के खोने पर तुरंत पुलिस अधिकारियों से संपर्क करें, ताकि उसे जल्दी ढूंढा जा सके। भीड़ बहुत ज्यादा हो तो बच्चे को लेकर पानी की तरफ न जाएं।