अक्टूबर में दिल्ली के पास घूमने की 5 सबसे बेस्ट जगहें, फटाफट बना लो प्लान
Best Places To Visit Near Delhi: अक्टूबर के मौसम में दिल्ली के पास ऐसी तमाम जगहें हैं जहां पर आप मजेदार टाइम स्पेंड कर सकते हैं। ये जगहें दिल्ली के बेहद पास स्थित है ऐसे में आपको यहां पर जाने के लिए ना तो ज्यादा बजट की जरूरत होगी ना ही ज्यादा वक्त की। बेहद कम वक्त में आप यहां पर पहुंच सकते हैं।
घूमने का बेस्ट टाइम है अक्टूबर
मानसून के बाद घूमने के लिए दिल्ली के पास ऐसी तमाम जगहें हैं जहां पर जाकर आप मजेदार टाइम स्पेंड कर सकते हैं। अक्टूबर महीना हमेशा से ही घूमने का बेस्ट टाइम रहा है। ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऐसी कुछ जगहों के बारे में जहां आप जाकर एक्सप्लोर कर सकते हैं।
लैंसडाउन
दिल्ली से लैंसडाउन की दूरी महज 250 किलोमीटर है। कोटद्वार इसके निकटतम रेलवे स्टेशन है। कोटद्वार पहुंचने के बाद बाकी बचे 40 किलोमीटर की यात्रा आप प्राइवेट या फिर सरकारी बस से कर सकते हैं। लैंसडाउन एक शांत पहाड़ी स्टेशन है जहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी।
नैनीताल
दिल्ली से नैनीताल की दूरी 300 किलोमीटर है। काठगोदाम इसके निकटतम रेलवे स्टेशन है। काठगोदाम पहुंचने के बाद बाकी बचे 34 किलोमीटर की यात्रा के लिए आप बस या टैक्सी का प्रयोग कर सकते हैं। नैनी झील, टिफ़िन टॉप, नैना देवी मंदिर यहां के मुख्य आकर्षण है।
ऋषिकेश
दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी 240 किमी है। योग की राजधानी ऋषिकेश के निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार है। हरिद्वार पहुंचने के बाद बाकी बचे 25 किलोमीटर की यात्रा के लिए आप बस या टैक्सी का प्रयोग कर सकते हैं। गंगा नदी, लक्ष्मण झूला पर जाने के अलावा आप यहां रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
शिमला
दिल्ली से शिमला की दूरी 350 किमी है। कालका से जुड़ा हुआ शिमला का रेलवे स्टेशन आपको यहां सरलता से पहुंचा देगा। शिमला का प्राकृतिक सौंदर्य आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। मॉल रोड, जाखू मंदिर और क्राइस्ट चर्च यहां का प्रमुख आकर्षण है।
जयपुर
दिल्ली से जयपुर की दूरी लगभग 280 किमी है। जयपुर रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख रेलवे नेटवर्क से जुड़ा है ऐसे में आपको यहां पहुंचने में बेहद में आसानी होगी। अम्बर किला, सिटी पैलेस, हवा महल यहां के मुख्य आकर्षण है।
बिहार का पहला एक्सप्रेसवे इन शहरों से गुजरेगा, रूट से लेकर कनेक्टिविटी सब शानदार
मोहम्मद सिराज को दीवाना कर गईं माहिरा शर्मा की बैकलेस ड्रेस, क्रिकेटर ने की लाइक की बरसात
Stars Spotted Today: बेटी राहा को गोद में लिए घूमी-घूमी करने निकलीं आलिया भट्ट, पति संग स्पॉट हुईं शिल्पा शेट्टी
सिर्फ ढोकला ही नहीं ये हैं 5 सबसे टेस्टी Gujarati डिश, करती है हर दिल पर राज, आपने कितनों का चखा है स्वाद?
ज्योतिष अनुसार बेहद खूबसूरत होती हैं इस नक्षत्र में जन्मी महिलाएं, ऐश्वर्या राय भी हैं इस नक्षत्र की जातक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited