अक्टूबर में दिल्ली के पास घूमने की 5 सबसे बेस्ट जगहें, फटाफट बना लो प्लान

Best Places To Visit Near Delhi: अक्टूबर के मौसम में दिल्ली के पास ऐसी तमाम जगहें हैं जहां पर आप मजेदार टाइम स्पेंड कर सकते हैं। ये जगहें दिल्ली के बेहद पास स्थित है ऐसे में आपको यहां पर जाने के लिए ना तो ज्यादा बजट की जरूरत होगी ना ही ज्यादा वक्त की। बेहद कम वक्त में आप यहां पर पहुंच सकते हैं।

01 / 06
Share

घूमने का बेस्ट टाइम है अक्टूबर

मानसून के बाद घूमने के लिए दिल्ली के पास ऐसी तमाम जगहें हैं जहां पर जाकर आप मजेदार टाइम स्पेंड कर सकते हैं। अक्टूबर महीना हमेशा से ही घूमने का बेस्ट टाइम रहा है। ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऐसी कुछ जगहों के बारे में जहां आप जाकर एक्सप्लोर कर सकते हैं।

02 / 06
Share

लैंसडाउन

दिल्ली से लैंसडाउन की दूरी महज 250 किलोमीटर है। कोटद्वार इसके निकटतम रेलवे स्टेशन है। कोटद्वार पहुंचने के बाद बाकी बचे 40 किलोमीटर की यात्रा आप प्राइवेट या फिर सरकारी बस से कर सकते हैं। लैंसडाउन एक शांत पहाड़ी स्टेशन है जहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी।

03 / 06
Share

नैनीताल

दिल्ली से नैनीताल की दूरी 300 किलोमीटर है। काठगोदाम इसके निकटतम रेलवे स्टेशन है। काठगोदाम पहुंचने के बाद बाकी बचे 34 किलोमीटर की यात्रा के लिए आप बस या टैक्सी का प्रयोग कर सकते हैं। नैनी झील, टिफ़िन टॉप, नैना देवी मंदिर यहां के मुख्य आकर्षण है।

04 / 06
Share

ऋषिकेश

दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी 240 किमी है। योग की राजधानी ऋषिकेश के निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार है। हरिद्वार पहुंचने के बाद बाकी बचे 25 किलोमीटर की यात्रा के लिए आप बस या टैक्सी का प्रयोग कर सकते हैं। गंगा नदी, लक्ष्मण झूला पर जाने के अलावा आप यहां रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

05 / 06
Share

शिमला

दिल्ली से शिमला की दूरी 350 किमी है। कालका से जुड़ा हुआ शिमला का रेलवे स्टेशन आपको यहां सरलता से पहुंचा देगा। शिमला का प्राकृतिक सौंदर्य आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। मॉल रोड, जाखू मंदिर और क्राइस्ट चर्च यहां का प्रमुख आकर्षण है।

06 / 06
Share

जयपुर

दिल्ली से जयपुर की दूरी लगभग 280 किमी है। जयपुर रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख रेलवे नेटवर्क से जुड़ा है ऐसे में आपको यहां पहुंचने में बेहद में आसानी होगी। अम्बर किला, सिटी पैलेस, हवा महल यहां के मुख्य आकर्षण है।