माफी मांगो सलमान खान, बिश्नोई समाज का वो मंदिर जहां दंबग को टेकने हैं घुटने, गुस्से में है लॉरेंस

Mukti dham mukam temple: सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई ये वो 2 नाम है जो कुछ समय से चर्चा में बने हुए हैं। लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि सलमान खान को काले हिरण का शिकार करने के पछतावे के रूप में मुक्ति धाम मुकाम मंदिर में आकर माफी मांगनी होगी। हम आपको बताएंगे मुक्ति धाम मुकाम मंदिर बिश्नोई समाज के लिए इतना खास क्यों है।

01 / 05
Share

मुक्ति धाम मुकाम मंदिर

सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच चल रही कलह के बीच मुक्ति धाम मुकाम मंदिर वो नाम है जो खूब चर्चा में है। बिश्नोई समाज के लोगों के लिए मुक्ति धाम मुकाम मंदिर सबसे पवित्र स्थल है।

02 / 05
Share

भगवान गुरु जम्बेश्वर

जानवरों और पर्यावरण से प्यार करने वाले बिश्नोई समाज यहां भगवान गुरु जम्बेश्वर की समाधि के आगे माथा टेकता है। गुरु जम्बेश्वर जो यहां 1540-1593 ई तक रहे इन्होंने ही यहां बिश्नोई संप्रदाय की स्थापना की थी।

03 / 05
Share

कहां है मुक्ति धाम मुकाम मंदिर

मुक्ति धाम मुकाम मंदिर राजस्थान के बीकानेर जिले में तलवा गांव के पास स्थित है। लॉरेंस बिश्नोई के शब्दों में समझें तो सलमान खान को माफी मांगने के लिए तलवा गांव की यात्रा करनी होगी।

04 / 05
Share

भव्य आरती में हो शामिल

मंदिर परिसर में जाकर यहां आप भव्य आरती में शामिल हो सकते हैं। श्रद्धालुओं के लिए यह मंदिर रोजना सुबह 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुला रहता है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में भक्त जन आते हैं।

05 / 05
Share

कैसे पहुंचे मुक्ति धाम मुकाम मंदिर

ये मंदिर बीकानेर मुख्य शहर के बिल्कुल निकट स्थित है। बीकानेर शहर से इस मंदिर की दूरी लगभग 78 किमी है। वहीं अगर आप जयपुर से यहां आने का प्लान कर रहे हो तो फिर वहां से इसकी दूरी तकरीबन 295 किलोमीटर है।