इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर होती है IAS बनने की पढ़ाई.. ट्रेनिंग में ही दिख जाते हैं स्वर्ग से नज़ारे

भारत के बेहद खूबसूरत से हिल स्टेशन पर यूपीएससी क्लीयर कर IAS बन रहे ऑफिसर्स की ट्रेनिंग होती है। अगर आपने भी सिविल सेवाओं के लिए प्रमुख इस प्रशिक्षण संस्थान के आस पास के नज़ारे देख लिए तो आप भी फिदा हो जाएंगे।

हिल स्टेशन में होती है IAS ट्रेनिंग
01 / 06

हिल स्टेशन में होती है IAS ट्रेनिंग

भारत के उत्तराखंड के बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन पर सिविल सर्विसेस ट्रेनिंग सेंटर LBSNAA बना हुआ है। वादियों से घिरे इस सेंटर से आपको बेशक ही जन्नता वाले नज़ारे देखने को मिलेंगे।

कहां है ये सेंटर
02 / 06

कहां है ये सेंटर

हरे घने जंगल, हाथ चूमते बादल तो बेहद दिलकश नजारों के बीच वाला ये सिविल सर्विसेस का सेंटर देवभूमि उत्तराखंड के मसूरी हिल स्टेशन में है। मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है।

सुकून भरे नज़ारे
03 / 06

सुकून भरे नज़ारे

इस सेंटर के एक एक कोने में आपको बेहद सुकून का एहसास होगा। ये खास LBSNAA कैम्पस करीब 189 एकड़ में फैला हुआ है।

हरियाली जीतेगी मन
04 / 06

हरियाली जीतेगी मन

बहुत ही खूबसूरत तरीके से बना हुआ ये पूरा कैम्पस आपको हरियाली, लंबे पेड़ तो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत फूलों से घिरा नजर आएगा। बेशक ही फोटोज में ही देखकर आपका भी दिल गार्डन गार्डन हो गया होगा।

बर्फ वाले नज़ारे
05 / 06

बर्फ वाले नज़ारे

दिसंबर से फरवरी के महीनों में मसूरी में बहुत हैवी बर्फबारी होती है। उस वक्त lbsnaa कैम्पस की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

कड़ी ट्रेनिंग में भी मज़ा
06 / 06

कड़ी ट्रेनिंग में भी मज़ा

LBSNAA की ट्रेनिंग वाकई बहुत दमदार होती है, और इस नज़ारे के साथ पढ़ाई करेंगे तो वाकई मज़ा दुगना हो ही जाएगा। ऐसे वातावरण में पढ़ने का मन है तो आप यहां एडमिशन ले सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited