दिल्ली में यहां बसा है लेदर मार्केट, घूमने के साथ कर लो सस्ती खरीदारी, सिर्फ 2500 है कीमत

Leather Market In Delhi: दिल्ली और आसपास के इलाकों में हांड कंपा देने वाली ठंड का कहर जारी है। ठंड से बचने के लिए अगर आप बेहद कम दाम में लेदर जैकेट लेने के इच्छुक हैं तो फिर ये आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है।

01 / 07
Share

ठंड का कहर

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। लेदर जैकेट हांड कंपा देने वाली ठंड से राहत देने में अहम भूमिका निभाती है। साथ ही स्टाइलिश होने के नाते आपका लुक भी निखरकर सामने आता है।

02 / 07
Share

महंगाई की समस्या

सामान्य जैकेट की तुलना में लेदर जैकेट महंगी होती है यही कारण है कि लोग इसे खरीदने से बचते हैं। लेकिन, अब आपकी समस्या दूर होने वाली है क्योंकि हमने आपके लिए वो पता निकाल लिया है जहां से आप सस्ती लेदर जैकेट खरीद सकते हैं।

03 / 07
Share

लेदर मार्केट

हम बात कर रहे हैं दिल्ली के लेदर मार्केट की जहां जाकर आप किफायती दाम में जैकेट खरीद सकते हैं। यहां आपको बाइकर जैकेट से लेकर जेन्युइन लेदर तक सभी मिल जाएगी।

04 / 07
Share

रंगों के ऑप्शन

काले रंग में तो आपको जैकेट के तमाम ऑप्शन मिलेंगे ही इसके साथ ग्रीन से लेकर वाइन कलर में आपको जैकेट मिल जाएगी। आप यहां अपने साइज के हिसाब से भी जैकेट बनवा सकते हैं।

05 / 07
Share

कीमत

कीमत की बात करें तो यहां 100% प्योर लेदर देने की गांरटी दी जाती है जिसकी कीमत 2500 रुपए से शुरू होती है। किसी भी तरह की खराबी आने पर जैकेट की वापसी की पूरी गारंटी भी होती है।

06 / 07
Share

लोकेशन

दिल्ली मेट्रो से यहां आना आपके लिए किफायती और समय की बचत दोनो काम करेगा। भीकाजी कामा प्लेस दिल्ली मेट्रो स्टेशन इसके निकटतम मेट्रो स्टेशन है। राम मंदिर वाली गली में ये मार्केट है। मेट्रो से उतरकर आप सीधा यहां पहुंच सकते हैं।

07 / 07
Share

दुकान का पता

लेदर मार्केट में जाकर वन लेदर गार्मेंट के नाम से मशहूर दुकान में आप जा सकते हैं। ये दुकान 35 साल पुरानी है जहां आपको हर तरह की जैकेट मिल जाएगी।