Less Crowded Hill Stations: भीड़ से पाना हो छुटकारा तो अबकी बार गर्मियों में घूम आइए ये 5 हिल स्टेशन, हर साल लगाएंगे एक चक्कर

देश में इतने सारे हिल स्टेशन हैं फिर भी इनमें से कुछ हिल स्टेशन पर हर साल लाखों पर्यटक पहुंच जाते हैं। अगर आपका भी हिल स्टेशन जाना हो और आप भीड़ को लेकर सहज ना हों, तो कोई बात नहीं। हम आपको 5 ऐसे हिल स्टेशनों के बारे में बताते हैं जहां आप भीड़ से बचकर ठंडी पहाड़ियों का मजा ले रहे हैं।

घूमने के लिए कम भीड़ वाली जगह
01 / 06

घूमने के लिए कम भीड़ वाली जगह

हमारे देश में घुमक्कड़ लोग काफी ज्यादा हैं। सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में लोग हिल स्टेशन घूमने जरूर जाते हैं। हालांकि, ज्यादातर हिल स्टेशन्स पर इतनी भीड़ होती है कि सारा मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसे में आपको यहां से उन 5 हिल स्टेशन के बारे में पता चलेगा, जहां भीड़ कम होती है क्योंकि यहां के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है।

मुनस्यारी उत्तराखंड
02 / 06

मुनस्यारी, उत्तराखंड

मुनस्यारी समुद्र तल से करीब 2300 मीटर की ऊंचाई पर बसा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। अगर आप कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जहां आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ ले सकें तो मुनस्यारी शायद सबसे अच्छी जगह है। नामिक ग्लेशियर ट्रेक जैसे कई ट्रेक्स के लिए मशहूर ये जगह, उत्तराखंड का ट्रैकिंग हब है जो अपनी खूबसूरती से ट्रेकर्स को और अधिक लुभाता है।

अराकू घाटी आंध्र प्रदेश
03 / 06

अराकू घाटी, आंध्र प्रदेश

ईस्टर्न घाट में बसा ये खूबसूरत हिल स्टेशन आंध्र प्रदेश के सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। यह अपने कॉफी के बागानों, गुफाओं और झरनों के लिए प्रसिद्ध है। जब गर्मियों का मौसम करवट ले रहा होता है तो ये उन दिनों के दौरान पूरी तरह खिली रहती है।

धर्मकोट हिमाचल प्रदेश
04 / 06

धर्मकोट, हिमाचल प्रदेश

मैक्लोडगंज के पहाड़ी के टॉप पर यह छोटा सा हिल स्टेशन बसा है, जो धर्मशाला की भीड़-भाड़ से दूर है। छोटे-छोटे गेस्टहाउस और घरों से भरी ये जगह विपश्यना, तुषित और धम्म सिखरा के साथ धीमी जीवनशैली के लिए जाना जाता है।

काजा हिमाचल प्रदेश
05 / 06

काजा, हिमाचल प्रदेश

समुद्र तल से 3650 मीटर की ऊंचाई पर बसा ये हिल स्टेशन तिब्बत या लद्दाख जैसा दिखता है। बौद्ध संस्कृति के सुंदर नमूनों के साथ-साथ ये जगह एडवेंचर पसंद लोगों के लिए भी खास है। किन्नौर और लाहौल घाटी दोनों जगहों से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। तंगयुद मठ, किब्बर गांव और की गोम्पा, काजा के पास सबसे फेमस जगहें हैं।

जिरो अरुणाचल प्रदेश
06 / 06

जिरो, अरुणाचल प्रदेश

जिरो अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले के सबसे ऊंचे स्थान पर पड़ता है। अपतानी समुदाय का घर ये इलाका शानदार जलवायु के साथ समृद्ध संस्कृति के लिए भी जाना जाता है। ओक, रोडोडेंड्रोन और हिमालयी देवदार के पेड़ों से घिरा यह शहर गर्मियों के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited