लखनऊ से सिर्फ 2 घंटे की दूरी पर बसा है स्वर्ग, हैरान कर देंगे सुंदर नजारे

Katarniaghat Wildlife Sanctuary: प्रकृति और वन्यजीवों के नजदीक जाकर अगर आप लाइफ में एक शानदार अनुभव करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए ही है। हम आपको बताएंगे लखनऊ के पास बसी ऐसी बेहद खूबसूरत जगह के बारे में जिसको जानने के बाद आप खुदको वहां जाने से रोक नहीं पाएंगे।

नवाबों का शहर लखनऊ
01 / 06

नवाबों का शहर लखनऊ

अगर आप नवाबों के शहर लखनऊ में रहते हैं या फिर वहां घूमने गए हैं तो इसबार सिर्फ इसी शहर को घूमकर वापस घर मत आ जाना। लखनऊ के बेहद पास एक स्वर्ग जैसी जगह बसती है जहां आप कम टाइम में पहुंचकर एन्जॉय कर सकते हैं।

कतर्नियाघाट
02 / 06

कतर्नियाघाट

ट्रैकिंग, कैम्पिंग और दुर्लभ वन्यजीवों के दीदार के लिए आपको कतर्नियाघाट जाना चाहिए। श्रावस्ती जिले में स्थित ये वन्यजीव अभयारण्य प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करने के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

नदी यात्रा
03 / 06

नदी यात्रा

यहां डूंगेश्वर नदी के किनारे कतर्नियाघाट के जंगलों में आप नाव यात्रा का आनंद उठा सकते हैं। पक्षी प्रेमियों को यहां कई दुर्लभ और प्रवासी पक्षी देखने को मिल जाएंगे।

वन्यजीव देखना
04 / 06

वन्यजीव देखना

यहां आप वाइल्ड लाइफ सफारी का भी आनंद ले सकते हैं। बंगाल टाइगर से लेकर घड़ियाल तक के जानवर आपको उनके प्राकृतिक आवास में देखने को मिल जाएंगे।

कतर्नियाघाट पहुंचने का रास्ता
05 / 06

कतर्नियाघाट पहुंचने का रास्ता

यहां आने के लिए सबसे पहले आपको लखनऊ से बहराइच आना होगा। बहराइच से नानपारा तहसील में बड़े क्षेत्र में ये प्यारी सी जगह फैली हुई है जो लखनऊ से तकरीबन 205 किलोमीटर दूर है।

घूमने का सबसे अच्छा समय
06 / 06

घूमने का सबसे अच्छा समय

यहां घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से जून के बीच होता है। इस दौरान यहां का मौसम काफी सुहावना होता है। दिसंबर से मार्च के बीच यहां काफी ठंडा मौसम हो सकता है ऐसे में तैयारी के साथ ही यहां जाना उचित होगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited