लखनऊ से सिर्फ 2 घंटे की दूरी पर बसा है स्वर्ग, हैरान कर देंगे सुंदर नजारे

Katarniaghat Wildlife Sanctuary: प्रकृति और वन्यजीवों के नजदीक जाकर अगर आप लाइफ में एक शानदार अनुभव करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए ही है। हम आपको बताएंगे लखनऊ के पास बसी ऐसी बेहद खूबसूरत जगह के बारे में जिसको जानने के बाद आप खुदको वहां जाने से रोक नहीं पाएंगे।

01 / 06
Share

नवाबों का शहर लखनऊ

अगर आप नवाबों के शहर लखनऊ में रहते हैं या फिर वहां घूमने गए हैं तो इसबार सिर्फ इसी शहर को घूमकर वापस घर मत आ जाना। लखनऊ के बेहद पास एक स्वर्ग जैसी जगह बसती है जहां आप कम टाइम में पहुंचकर एन्जॉय कर सकते हैं।

02 / 06
Share

कतर्नियाघाट

ट्रैकिंग, कैम्पिंग और दुर्लभ वन्यजीवों के दीदार के लिए आपको कतर्नियाघाट जाना चाहिए। श्रावस्ती जिले में स्थित ये वन्यजीव अभयारण्य प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करने के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

03 / 06
Share

नदी यात्रा

यहां डूंगेश्वर नदी के किनारे कतर्नियाघाट के जंगलों में आप नाव यात्रा का आनंद उठा सकते हैं। पक्षी प्रेमियों को यहां कई दुर्लभ और प्रवासी पक्षी देखने को मिल जाएंगे।

04 / 06
Share

वन्यजीव देखना

यहां आप वाइल्ड लाइफ सफारी का भी आनंद ले सकते हैं। बंगाल टाइगर से लेकर घड़ियाल तक के जानवर आपको उनके प्राकृतिक आवास में देखने को मिल जाएंगे।

05 / 06
Share

कतर्नियाघाट पहुंचने का रास्ता

यहां आने के लिए सबसे पहले आपको लखनऊ से बहराइच आना होगा। बहराइच से नानपारा तहसील में बड़े क्षेत्र में ये प्यारी सी जगह फैली हुई है जो लखनऊ से तकरीबन 205 किलोमीटर दूर है।

06 / 06
Share

घूमने का सबसे अच्छा समय

यहां घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से जून के बीच होता है। इस दौरान यहां का मौसम काफी सुहावना होता है। दिसंबर से मार्च के बीच यहां काफी ठंडा मौसम हो सकता है ऐसे में तैयारी के साथ ही यहां जाना उचित होगा।