लखनऊ के बेहद पास बसा है स्वर्ग, सिर्फ 2 घंटे है दूर, शायद ही जानते होंगे नाम

Lucknow Nearest Tourist Places: लखनऊ के आसपास अगर आप किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां कम टाइम में पहुंचकर मन की शांति पाया जा सके तो ऐसा संभव है। लखनऊ से सिर्फ 2 घंटे की दूरी पर एक ऐसी प्यारी सी जगह बसी है जहां जाकर खुदको आप ईश्वर के करीब महसूस करेंगे।

पूरी होगी तलाश
01 / 06

पूरी होगी तलाश

लखनऊ के आसपास परिवार के साथ या फिर अकेले अगर आप घूमने के लिए किसी शानदार डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम डिटेल में आपको जिस जगह के बारे में बताएंगे वो लखनऊ से बेहद पास है और आप महज 2 घंटे का ट्रैवल करके वहां पहुंच सकते हैं।

नैमिषारण्य
02 / 06

नैमिषारण्य

हम बात कर रहे हैं नैमिषारण्य की जिसे नीमसार भी कहा जाता है। गोमती नदी के तट पर स्थित ये जगह बेहद प्राचीन है जिसका जिक्र हिंदू पौराणिक कथाओं में भी मिलता है।

कलियुग की नहीं हुई एंट्री
03 / 06

कलियुग की नहीं हुई एंट्री

मान्यता है कि नैमिषारण्य इतनी पावन जगह है कि यहां अब तक कलियुग की एंट्री नहीं हुई है। ग्रामीण परिवेश और कच्चे रास्ते इस जगह की खासियत है। यहां के माहौल में आप आध्यत्मिकता को महसूस कर सकते हैं।

प्रमुख आकर्षण
04 / 06

प्रमुख आकर्षण

चक्र तीर्थ से लेकर दधीचि कुंड यहां कई धार्मिक स्थल हैं जिन्हें आप करीब से देख सकते हैं। श्री ललिता देवी मंदिर, बालाजी मंदिर और हनुमान गढ़ी यहां कुछ अधिक उल्लेखनीय मंदिर हैं जहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए हैं आते हैं। हनुमान गद्दी और पांडव किला भी आपको जाना चाहिए।

प्राचीन मान्यता
05 / 06

प्राचीन मान्यता

दधीचि कुंड यहां काफी फेमस है जिसके पवित्र जल में डुबकी लगाकर स्नान करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। मान्यता है कि दधीचि कुंड में स्नान करने मात्र से सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है।

ऐसे करें यात्रा
06 / 06

ऐसे करें यात्रा

लखनऊ से बड़े आराम से नीमसार पहुंच सकते हैं। लखनऊ से नीमसार की दूरी तकरीबन 80 किलोमीटर है। सड़क मार्ग से ये स्थान अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। निजी वाहन या फिर बस के जरिए यहां पहुंचा जा सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited