तजुर्बा बोलता है, लखनऊ में छिपी है 61 साल पुरानी दुकान, 35 हजार की हींग से बनता है बताशा

Lucknow Street Food: अगर आप लखनऊ में रहते हैं या नवाबों का शहर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आएगी। घूमने के साथ ही अगर आप खाने-पीने के शौकीन हों तो आपको इस दशकों पुरानी दुकान का रुख करना चाहिए। यहां गोलगप्पे ऐसे बिकते हैं मानो भंडारा लगा हो।

लखनऊ यात्रा
01 / 06

​लखनऊ यात्रा​

अगर आप लखनऊ की यात्रा पर निकले हैं तो इस बार आपकी यात्रा स्वाद के लिहाज से भी बेहद खास होने वाली है। नवाबों के शहर में छिपी है ऐसी पुरानी दुकान जहां जाकर आप चाव से गोलप्पों का आनंद ले सकते हैं।

पुत्तीलाल के बताशे
02 / 06

​पुत्तीलाल के बताशे​

शिवचाट कॉर्नर के नाम से इनकी दुकान मौजूद है जो पुत्तीलाल के बताशे के नाम से फेमस है। लखनऊ वाले बड़े चाव से यहां गोलगप्पे का आनंद लेते हैं। यहां गोलगप्पों का स्वाद ऐसा है जो आपको दीवाना बना दे।

61 साल पुरानी दुकान
03 / 06

​61 साल पुरानी दुकान​

पंडित पुत्तीलाल शर्मा द्वारा 1964 में इस दुकान की शुरुआत की गई थी। 10 पैसे के 6 बताशे तब इसकी कीमत हुआ करती थी। कई राजनीतिक हस्तियां यहां बताशों का स्वाद लेने आ चुकी हैं।

क्या है खास
04 / 06

​क्या है खास​

पीली मिर्च और स्पेशल अफगानी दूधिया हींग जिसकी कीमत 35 हजार रुपए किलो तक होती है उसका इस्तेमाल जायके मे उतार चढ़ाव के लिए होता है। किसी भी तरह के कैमिकल का इस्तेमाल यहां नहीं होता यही वजह है कि हर उम्र के लोगों की यहां भीड़ देखने को मिलती है।

जरूरी जानकारी
05 / 06

​जरूरी जानकारी​

अगर आपने पुत्तीलाल के बताशे खाने का मन बना लिया है तो बता दें कि इसकी कीमत बेहद कम है। 10 रुपए खर्च करके आपको 4 पीस मिल जाएंगे। दुकान की टाइमिंग दोपहर 2.30 से रात 9 बजे तक है।

लोकेशन
06 / 06

​लोकेशन​

अमीनाबाद में नाला फतेहगंज ढाल वाली गली में इसकी लोकेशन है। फतेहगंज चौराहा पहुंचकर पुत्तीलाल के बताशे नाम से ढूंढ़ना आपको बड़े ही आसानी से यहां का रास्ता मिल जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited