होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

लखनऊ में है 241 साल पुरानी जगह, भयंकर अकाल में 22 हजार मजदूरों ने किया था निर्माण

Rumi Darwaza History: नवाबों का शहर लखनऊ अपने आप में तमाम कहानी समेटे हुए है। घूमने-फिरने वालों के लिए लखनऊ में देखने और करने को बहुत कुछ है। ऐसे में हम आपको बताएंगे रूमी दरवाजे से जुड़ी दिलचस्प कहानी जिसको जानने के बाद आपके दीदार का मजा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।

लखनऊ पर्यटन स्थल लखनऊ पर्यटन स्थल
01 / 06
Share

लखनऊ पर्यटन स्थल

लखनऊ के बाजारों से लेकर यहां के गलियारों तक सबकी अपनी अलग कहानी है। नवाबों के शहर लखनऊ में कुछ ऐसे लोकेशन हैं जिनका इतिहास काफी दिलचस्प है। दीदार करने का मजा तभी है जब उसके इतिहास से वाकिफ हों।

रूमी दरवाजा रूमी दरवाजा
02 / 06
Share

रूमी दरवाजा

इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे लखनऊ के रूमी दरवाजा से जुड़ी हुई दिलचस्प कहानी जिसका निर्माण लखनऊ के चौथे नवाब आसफउद्दौला ने सन 1784 में करवाया था।

03 / 06
Share

बेहद खूबसूरत है रूमी दरवाजा

लखनऊ के प्रमुख आकर्षणों में से एक रूमी दरवाजा इतना खूबसूरत है कि इसको नवाबों की दुनिया का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। यहां से रात का नजारा देखते ही बनता है।

04 / 06
Share

रूमी दरवाजा बनाने के पीछे की वजह

रूमी दरवाजे को बनाने के पीछे एक दिलचस्प कहानी छिपी हुई है। दरअसल, जब इस दरवाजे का निर्माण किया गया उस वक्त लखनऊ में भयंकर अकाल पड़ा हुआ था। ना तो लोगों के पास कोई काम था और ना ही खाने का कोई जुगाड़ था।

05 / 06
Share

नवाब आसफुद्दौला ने बनाई योजना

अकाल की स्थिति में लोग भीख मांगने पर मजबूर हो गए थे। ऐसे में नवाब आसफुद्दौला जो भीख की रोटी को हराम मनाते थे उन्होंने भवनों का निर्माण करने की योजना बनाई। इन्हीं भवनों में रूमी दरवाजा एक था जिसको बनाने के लिए 22 हजार मजदूर लगे थे।

06 / 06
Share

कैसे पहुंचे रूमी दरवाजा

लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन से रूमी दरवाजा सिर्फ 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रूमी दरवाजा सड़क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जहां आप बड़े ही आसानी से बस, टैक्सी से पहुंच सकते हैं।