MP का ये हिल स्टेशन 'मिनी कश्मीर' के नाम से है फेमस, अगस्त में पत्नी संग जरूर करें विजिट

अगर आप किसी हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आप मध्य प्रदेश के फेमस हिल स्टेशन पचमढ़ी जा सकते हैं। घूमने से लेकर हनीमून के लिए आप यहां का ट्रैवल प्लान बना सकते हैं।

01 / 06
Share

​घूमने के लिए बनाएं मध्य प्रदेश का प्लान

घूमने के लिए आप मध्य प्रदेश का ट्रैवल प्लान बना सकते हैं। यहां आपको एक से बढ़कर एक सुंदर-सुंदर हिल स्टेशंस मिलेंगे। दूर-दूर से टूरिस्ट इन हिल स्टेशंस का दीदार करने के लिए यहां पहुंचते हैं।

02 / 06
Share

​'मिनी कश्मीर' के नाम से फेमस है पचमढ़ी

मध्य प्रदेश का एक हिल स्टेशन 'मिनी कश्मीर' के नाम से भी फेमस है। इस सुंदर से हिल स्टेशन का नाम पचमढ़ी है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पचमढ़ी की दूरी करीब 210 किलोमीटर है।

03 / 06
Share

1067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है पचमढ़ी

​पचमढ़ी प्राकृतिक सुंदरता के कारण 1067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। पचमढ़ी 'सतपुड़ा की रानी' के नाम से भी फेमस है। पचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व में आता है।

04 / 06
Share

​ हनीमून के लिए भी बेस्ट है पचमढ़ी

पचमढ़ी मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन भी है। पंचमढ़ी मध्य प्रदेश के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में एक है। आप यहां हनीमून के लिए भी आ सकते हैं।

05 / 06
Share

​​पचमढ़ी में घूमने के हैं काफी ऑप्शंस

​पचमढ़ी में घूमने के कई सारे सुंदर-सुंदर ऑप्शंस मौजूद हैं, जिनमें कई झरने और ट्रैकिंग रूट भी हैं। रजत झरना, पांडव गुफाएं, महादेव मंदिर, चौरागढ़, अप्सरा विहार यहां की फेमस जगह है।​

06 / 06
Share

​अक्टूबर से जून आने का सबसे सही समय

​साल के किसी भी महीने में आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं। हालांकि पचमढ़ी की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून तक का है।