नेतराम की कचौड़ी से लेकर निराला चाट तक, प्रयागराज में घूमने के साथ लो स्वाद का मजा, बन जाएगा दिन

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में शामिल होने के लिए अगर आप प्रयागराज जा रहे हैं तो इन खास जगहों पर घूमने के साथ ही आप स्वादिष्ट पकवान का भी स्वाद ले सकते हैं। कम टाइम में आप यहां पहुंचकर जमकर एक्सप्लोर कर सकते हैं।

01 / 06
Share

कुम्भ मेला

धार्मिक महाकुम्भ मेला का हिस्सा बनने करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज की यात्रा करेंगे। यहां शाही स्नान के साथ आप प्रयागराज के स्वादिष्ट पकवान का भी टेस्ट ले सकते हैं। प्रयागराज अपने स्वादिष्ट खाने के लिए भी फेमस है। ऐसे में इन 5 जगहों पर जाना बिल्कुल मत भूलें।

02 / 06
Share

नेतराम की कचौड़ी

नेतराम मूलचंद एंड सन्स दुकान में कचौड़ी का स्वाद आप कभी नहीं भूल पाएंगे। ये दुकान 167 साल पुरानी है। कटरा चौराहे पर स्थित इस दुकान पर कचौड़ी के साथ दही-जलेबी खाना बिल्कुल मत भूलें।

03 / 06
Share

निराला चाट

सिविल लाइंस पर जाकर आप चाट का स्वाद लेना बिल्कुल मत भूलें। चाट के दीवाने प्रयागराज में घूमने के दौरान यहां जरूर जाएं। ये प्रयागराज की सबसे पुरानी दुकान में से एक है।

04 / 06
Share

राजाराम की लस्सी

राजाराम की लस्सी की दुकान प्रयागराज की सबसे शानदार और पुरानी दुकानों में से एक है। 125 साल पुरानी इस दुकान जाकर लस्सी पीना बिल्कुल ना भूलें।

05 / 06
Share

हीरा हलवाई

1942 से ये दुकान सेवा में है जहां दूर-दूर से लोग जायके का स्वाद लेने के लिए आते हैं। शुद्ध देशी घी में बने गुलाब जामुन खाने के लिए आप हीरा हलवाई का रुख कर सकते हैं।

06 / 06
Share

कामधेनु

सिविल लाइन में कामधेनु दुकान मौजूद है जहां जाकर आप स्वाद का मजा ले सकते हैं। कामधेनु फैमिली रेस्टोरेंट में दही वड़े का स्वाद आपको लाइफ भर याद रहेगा।