मलेशिया में गुजारो 6 दिन 5 रात, नया साल होगा बेमिसाल, केवल इतना है खर्चा

IRCTC: नए साल के इस मौके को आपके लिए और खास बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने आपके लिए इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत आपको कम पैसों में मलेशिया घुमाया जा रहा है।

मलेशिया टूर पैकेज
01 / 07

मलेशिया टूर पैकेज

आईआरसीटीसी ने आपके लिए नए साल को खास बनाने के लिए बेहद ही आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस इंटरनेशनल टूर पैकेज के तहत आपको मलेशिया में मंत्रमुग्ध कर देने वाले आकर्षणों को दिखाया जाएगा।

इतने दिन का टूर पैकेज
02 / 07

इतने दिन का टूर पैकेज

6 दिन और 5 रात का ये टूर पकैज है। आईआरसीटीसी ने NEW YEAR CELEBRATION AT MALAYSIA WITH IRCTC नाम से इस पैकेज को लॉन्च किया है जिसका कोड NLO28 है।

इस दिन निकलेगा काफिला
03 / 07

इस दिन निकलेगा काफिला

2 जनवरी 2025 को लखनऊ एयरपोर्ट से मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर के लिए फ्लाइट है। 05:25 बजे क्वालालंपुर में आपका आगमन हो जाएगा। जहां आपकी मदद के लिए टूर गाइड होगा।

रहने-खाने की नो टेंशन
04 / 07

रहने-खाने की नो टेंशन

3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की जा रही है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सबका खर्चा इस पैकेज में ही शामिल होगा अलग से आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना होगा।

पैकेज का खर्चा
05 / 07

पैकेज का खर्चा

सिंगल ट्रैवल के लिए आपको ₹ 80000 देने होंगे। डबल और ट्रिपल शेयरिंग के लिए प्रति व्यक्ति किराया ₹ 65000 है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया ₹ 60000 है।

बुकिंग से जुड़ी जानकारी
06 / 07

बुकिंग से जुड़ी जानकारी

पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए 8287930922 इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नाउ पर क्लिक करके पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

इन जगहों पर आओ घूम
07 / 07

इन जगहों पर आओ घूम

समुद्र तट, गहरे जंगल और चमचमाती झीलें मलेशिया की शोभा बढ़ाती हैं। इस टूर पैकेज के तहत मलेशिया में आपको किंग पैलेस, ट्विन टावर, चॉकलेट गैलरी, पुत्रजया टूर, कुआला सेलांगोर टूर करवाया जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited