प्यार की तलाश में मजनू बना बाघ, बाघिन को खोजते-खोजते नाप दिया 300 किलोमीटर

Male Tiger Johnny: कथित तौर बर जॉनी नाम के एक मेल टाइगर ने बाघिन को खोजते-खोजते 300 किलोमीटर की यात्रा कर ली है। जॉनी बाघ की अद्भुत यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है पर्यावरणविदों और पशु प्रेमियों दोनों का ध्यान इसकी ओर आकर्षित हो रहा है।

बाघिन की तलाश में निकला बाघ
01 / 06

बाघिन की तलाश में निकला बाघ

6 से 8 साल का नर बाघ जिसका नाम जॉनी है उसने साथी की तलाश में 300 किमी की अविश्वसनीय दूरी तय की है। रेडियो कॉलर द्वारा इसको ट्रैक किया गया है।

लोगों का ध्यान किया आकर्षित
02 / 06

लोगों का ध्यान किया आकर्षित

रिपोर्ट के अनुसार बाघ ने महाराष्ट्र के टिपेश्वर वन्यजीव अभयारण्य से तेलंगाना तक की यात्रा की है। बाघ की इस यात्रा ने पर्यावरणविदों और पशु प्रेमियों दोनों का ध्यान आकर्षित किया है।

अक्टूबर से कर रहा है ट्रैवल
03 / 06

अक्टूबर से कर रहा है ट्रैवल

अक्टूबर के तीसरे सप्ताह की शुरुआत से जॉनी बाघ ने नांदेड़ जिले के किनवट तालुका से यात्रा की शुरुआत की थी। बाघ की ये यात्रा घने जंगलों, कृषि क्षेत्रों और राजमार्गों से होकर गुजर रही है।

कई इलाकों को किया पार
04 / 06

कई इलाकों को किया पार

यात्रा के दौरान हैदराबाद-नागपुर NH-44 राजमार्ग को पार करने से पहले, उसने कुंतला, सारंगपुर, ममदा और पेम्बी मंडल सहित कई इलाकों को पार किया।

ऐसे लगाता है पता
05 / 06

ऐसे लगाता है पता

मालूम हो कि नर बाघ, एक विशिष्ट सुगंध का पता लगा सकते हैं जो मादा बाघ 100 किमी दूर तक छोड़ती है। सर्दियों के संभोग के मौसम के दौरान साथी ढूंढने के लिए तो यह अनुकूलन मदद करता है।

यात्रा के दौरान चुनौतियां
06 / 06

यात्रा के दौरान चुनौतियां

बाघ की यात्रा इतनी भी आसान नहीं रही है। शिकारी प्रवृत्ति होने के कारण पांच मवेशियों की मौत हो चुकी है और शिकार के तीन असफल प्रयास भी हुए हैं। हालांकि, वन अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ये इंसाने के लिए सीधा खतरा नहीं है

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited