प्यार की तलाश में मजनू बना बाघ, बाघिन को खोजते-खोजते नाप दिया 300 किलोमीटर

Male Tiger Johnny: कथित तौर बर जॉनी नाम के एक मेल टाइगर ने बाघिन को खोजते-खोजते 300 किलोमीटर की यात्रा कर ली है। जॉनी बाघ की अद्भुत यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है पर्यावरणविदों और पशु प्रेमियों दोनों का ध्यान इसकी ओर आकर्षित हो रहा है।

01 / 06
Share

बाघिन की तलाश में निकला बाघ

6 से 8 साल का नर बाघ जिसका नाम जॉनी है उसने साथी की तलाश में 300 किमी की अविश्वसनीय दूरी तय की है। रेडियो कॉलर द्वारा इसको ट्रैक किया गया है।

02 / 06
Share

लोगों का ध्यान किया आकर्षित

रिपोर्ट के अनुसार बाघ ने महाराष्ट्र के टिपेश्वर वन्यजीव अभयारण्य से तेलंगाना तक की यात्रा की है। बाघ की इस यात्रा ने पर्यावरणविदों और पशु प्रेमियों दोनों का ध्यान आकर्षित किया है।

03 / 06
Share

अक्टूबर से कर रहा है ट्रैवल

अक्टूबर के तीसरे सप्ताह की शुरुआत से जॉनी बाघ ने नांदेड़ जिले के किनवट तालुका से यात्रा की शुरुआत की थी। बाघ की ये यात्रा घने जंगलों, कृषि क्षेत्रों और राजमार्गों से होकर गुजर रही है।

04 / 06
Share

3

05 / 06
Share

4

06 / 06
Share

5