प्यार की तलाश में मजनू बना बाघ, बाघिन को खोजते-खोजते नाप दिया 300 किलोमीटर
Male Tiger Johnny: कथित तौर बर जॉनी नाम के एक मेल टाइगर ने बाघिन को खोजते-खोजते 300 किलोमीटर की यात्रा कर ली है। जॉनी बाघ की अद्भुत यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है पर्यावरणविदों और पशु प्रेमियों दोनों का ध्यान इसकी ओर आकर्षित हो रहा है।
बाघिन की तलाश में निकला बाघ
6 से 8 साल का नर बाघ जिसका नाम जॉनी है उसने साथी की तलाश में 300 किमी की अविश्वसनीय दूरी तय की है। रेडियो कॉलर द्वारा इसको ट्रैक किया गया है।
लोगों का ध्यान किया आकर्षित
रिपोर्ट के अनुसार बाघ ने महाराष्ट्र के टिपेश्वर वन्यजीव अभयारण्य से तेलंगाना तक की यात्रा की है। बाघ की इस यात्रा ने पर्यावरणविदों और पशु प्रेमियों दोनों का ध्यान आकर्षित किया है।
अक्टूबर से कर रहा है ट्रैवल
अक्टूबर के तीसरे सप्ताह की शुरुआत से जॉनी बाघ ने नांदेड़ जिले के किनवट तालुका से यात्रा की शुरुआत की थी। बाघ की ये यात्रा घने जंगलों, कृषि क्षेत्रों और राजमार्गों से होकर गुजर रही है।
3
4
5
चंदामामा के करीब जाकर वहीं से नजर रखेगा ISRO, बनेगा मून स्पेस स्टेशन
IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 विदेशी गेंदबाज
ज्योतिष की नजर में 2025 रहेगा सबसे खतरनाक साल, ये है बड़ी वजह
बच्चन खानदान की बहू बनते ही ऐश्वर्या ने पहन डाली थी ये V शेप की अंगूठी.. जाने क्या होता है इसका मतलब, संस्कार देख करेंगे वाह वाह
पुल बनने के बाद नदी ने बदल लिया अपना रास्ता, जानें क्या है Choluteca Bridge का इतिहास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited