गुड़गांव से इन 5 जगहों की करें रोड ट्रिप, मजा ना आए तो कहना

Gurgaon के आसपास अगर आप रोड ट्रिप करना चाहते हैं तो इन 5 जगहों का रुख कर सकते हैं। इन जगहों पर जाकर आपको देखने और करने को बहुत कुछ मिलेगा। ये रोड ट्रिप डेस्टिनेशन आपको शानदार अनुभव प्रदान करेंगी।

01 / 06
Share

रोड ट्रिप

अगर आप गुड़गांव या दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और आसपास रोड ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो इन 5 जगहों पर वीकेंड पर शानदार ट्रिप के लिए जा सकते हैं।

02 / 06
Share

नैनीताल

उत्तराखंड का सुंदर हिल स्टेशन नैनीताल गुरुग्राम से लगभग 7-8 घंटे की दूरी पर है। यहां जाकर आप नैनी झील, नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट, तिकोनिया गार्डन देख सकते हैं।

03 / 06
Share

आगरा

ताज महल के शहर के रूप में फेमस आगरा गुरुग्राम से तकरीबन 3-4 घंटे की दूरी पर है। ताजमहल के अलावा यहां आगरा किला और फतेहपुर सीकरी भी टूरिस्ट का ध्यान खींचते हैं।

04 / 06
Share

जयपुर

गुड़गांव से जयपुर एक बेहतरीन रोड ट्रिप डेस्टिनेशन है। गुरुग्राम से 5-6 घंटे में यहां पहुंचकर आमेर किला, हवामहल, जयगढ़ किला, सिटी पैलेस देख सकते हैं।

05 / 06
Share

धर्मशाला

तिब्बती संस्कृति का अनुभव करने के लिए आप धर्मशाला जा सकते हैं। गुरुग्राम से 10 घंटे में आप यहां पहुंच सकते हैं। तिब्बती मठ, त्रियुंड ट्रैक। दलाईलामा का मठ, त्रियुंड ट्रैक, डल झील आप देख सकते हैं।

06 / 06
Share

मनाली

गुड़गांव से मनाली रोड ट्रिप का आपको एक रोमांचक अनुभव हो सकता है। सोलंग वैली, हिडिम्बा मंदिर, रोहतांग पास, मनु मंदिर यहां के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट हैं।