सिंगल लड़कों के लिए स्वर्ग है इंदौर की ये जगह, बहुत पछताओगे अगर वहां नहीं गए
Match Making Cafe: आप इंदौर कई बार घूमने गए होंगे लेकिन, शायद ही आपको ये बात पता हो कि मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर में आपके लिए कुछ खास है। हम आपको बताएंगे इंदौर में बसी ऐसी जगह के बारे में जहां सिंगल लड़के बिना शर्माए जा सकते हैं। इस जगह जाकर अगर आपका लक काम किया तो फिर गर्लफ्रेंड मिलना तय है।

नर्वसनेस का शिकार
ज्यादातर लड़कों में ये बात देखी गई है कि वो लड़कियों से बात करने में नर्वस होते हैं। शर्म के कारण हो वो सामने किसी लड़की को अप्रोच नहीं कर पाते ऐसे में अपने दिल की बात ना बता पाने के कारण वो सिंगल ही रहते हैं।

दूर होगी नर्वसनेस
अगर आप सिंगल हैं लेकिन नर्वसनेस के कारण लड़कियों को अप्रोच नहीं कर पाते तो आपकी ये टेंशन खत्म होने जा रही है। इंदौर में बसी है एक ऐसी जगह जहां बिनी शर्माए और खुलकर जो भी लड़की आपको पसंद आए उससे बात कर सकते हैं।

एक्सट्रोवर्ट कैफे
इंदौर में एक्सट्रोवर्ट कैफे के नाम से एक बेहद ही खूबसूरत जगह मौजूद है। इस कैफे का उद्देश्य यही है कि सिंगल लड़के या फिर लड़कियां भी बिना संकोच के कैफे में मौजूद किसी से भी बात करके उन्हें अपना दोस्त बना सकें।

एक्सट्रोवर्ट मोड करें सिलेक्ट
कैफ में एंट्री करते ही आपको हर टेबल पर एक टेबलेट मिल जाएगा जहां आप अपनी प्रोफाइल बना लें। प्रोफाइल बनाने के बाद आपको एक्सट्रोवर्ट मोड सिलेक्ट करना है और कैफे में मौजूद किसी भी लड़की को अप्रोच कर देना है।

मैच मेकिंग कैफे
लड़की अगर आपकी रिक्ववेस्ट को स्वीकार करती है तो आप उसकी टेबल पर जाकर उससे बातचीत कर सकते हैं और उसके लिए खाना तक ऑर्डर कर सकते हैं। लड़कियां भी अगर किसी लड़के को पसंद करती हैं तो वो भी ऐसा कर सकती हैं।

11 बजे तक रहता है खुला
ये कैफे प्लॉट 14 स्कीम नंबर 78 विजय नगर, इंदौर में स्थित है। रात 11 बजे तक ही ये कैफे खुला रहता है ऐसे में आप इससे पहले यहां जाने के बारे में सोच सकते हैं।

IPL 2025 में राजस्थान के मैच खत्म, 14 वर्षीय वैभव ने बनाए कितने रन, लगाए कितने छक्के

Income Tax Return Filing 2025: इन 7 प्रकार के व्यक्तियों को ITR फाइल करना अनिवार्य, नहीं तो लग सकती है पेनाल्टी

भारत की बानु मुश्ताक ने रचा साहित्यिक इतिहास, मिला 50,000 पाउंड का इंटरनेशनल बुकर प्राइज

ये क्या कर दिया जनाब... करोड़पति बने और बना दिया T20 का सबसे खराब वर्ल्ड रिकॉर्ड

फलों के ऊपर क्यों लगाकर रखते हैं स्टीकर, आज हर नंबर का मतलब जरूर जान लें

ग्रेटर नोएडा के सभी UGR की होगी सफाई, पंचमुखी जनता फ्लैट की घटना के बाद जागा GNIDA

जिले में 34 ऐसी जगहें, जहां पर कुत्ते ज्यादा हिंसक, जानें कौन से हैं वो इलाके

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, अभी हो जाएं सावधान, नहीं तो रिश्ते में आ जाएगी दूरियां

यूक्रेनी सेना के खदेड़े जाने के बाद पहली बार कुर्स्क पहुंचे पुतिन

पुरानी गाड़ी की करते हो सवारी तो अब जेल जाने की करो तैयारी, जुर्माना भी भरना होगा भारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited