IRCTC: कम बजट में घूम आओ वियतनाम, रहने खाने की नो टेंशन, सिर्फ इतना होगा खर्चा

Vietnam Tour Package: वियतनाम की हसीन वादियों की सैर करने का सुनहरा मौका है। आईआरसीटीसी ने आपके लिए नया टूर पैकेज लॉन्च किया है जो हर लिहाज से खास होने वाला है। इस किफायती टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को जानकर आप भी फटाफट से घूमने का प्लान बना लेंगे।

वियतनाम टूर पैकेज
01 / 06

वियतनाम टूर पैकेज

भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने 7 रात और 8 दिन का वियतनाम टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज का नाम Winter Special Vietnam Waves Ex-Ahmedabad है।

अहमदाबाद से भरो उड़ान
02 / 06

अहमदाबाद से भरो उड़ान

इस पैकेज का कोड WAO020 है। 15 जनवरी 2025 को अहमदाबाद से हो ची मिन्ह के लिए उड़ान भरी जाएगी जहां शानदार पर्यटन स्थल घूमने का मौका आपको मिल रहा है।

घूम आओ इन जगह
03 / 06

घूम आओ इन जगह

पुनर्मिलन महल, मेकांग नदी, कछुआ द्वीप, थोई सोन नहर, मंकी माउंटेन, मार्बल माउंटेन, स्टोन कार्विंग विलेज, दनांग, बाना हिल्स, गोल्डन ब्रिज की यात्रा इस टूर पैकेज में शामिल है।

रहने खाने की नो टेंशन
04 / 06

रहने खाने की नो टेंशन

4 स्टार होटल में आपके ठहरने की व्यवस्था की गई है। पूरे दौरे के दौरान एक पेशेवर अंग्रेजी बोलने वाला टूर गाइड आपके साथ देने के लिए रहेगा। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इस पैकेज में ही शामिल है।

इतना होगा खर्चा
05 / 06

इतना होगा खर्चा

सोलो ट्रैवल करने में आपको ₹ 1,51,970 खर्चा आएगा। ट्विन और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्चा ₹ 1,30,900 तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया ₹ 1,06,400 है।

ऐसे करें बुकिंग
06 / 06

ऐसे करें बुकिंग

आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए 9321901849, 9321901851, 9321901852 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited