भारत में यहां हैं चांद की ज़मीन.. इस फिल्म में दुनिया को दिखेंगे स्वर्ग के नज़ारे, आखिरी फोटो देख हिल जाएगा दिमाग

ट्रेवलिंग के शौकीन हैं और भारत में जन्नत जैसे नजारे देखने का मन है, तो चांद की ज़मीन कही जाने वाली इस जगह जरूर विजिट करें। देखें मस्ट विजिट डेस्टिनेशन इन इंडिया, जहां आपको रोमांस के साथ साथ रोमांच का भरपूर मजा मिलेगा।

01 / 05
Share

चांद की ज़मीन

भारत की सबसे खूबसूरत और अविश्वनीय जगहों में से एक है लद्दाख, जिसे भारत में चांद की ज़मीन के नाम से भी जाना जाता है। घूमने फिरने के शौकीन लोगों को जिंदगी में एक बार तो लद्दाख को करीब से देखना ही चाहिए।और पढ़ें

02 / 05
Share

गजब के नज़ारे

लद्दाख की झील, पहाड़ियों को देख वाकई आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा।

03 / 05
Share

फिल्म ने बनाया मशहूर

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म में लद्दाख को बहुत ही ज्यादा खूबसूरत तरीके से शूट किया गया है। और इसी फिल्म ने लद्दाख के खास हिस्सों को पॉपुलैरिटी दी है।और पढ़ें

04 / 05
Share

कब जाएं

मई से लेकर अक्टूबर तक के महीनों में लद्दाख की ट्रिप सबसे ज्यादा बेहतरीन हो सकती है। इसके बाद भारी बर्फ के कारण रास्ते बंद हो सकते हैं। आप मात्र 1.5 घंटे में दिल्ली से लद्दाख जा सकते हैं, 10-15 हजार में इस मौसम में बढ़िया ट्रिप हो जाएगी।और पढ़ें

05 / 05
Share

ये जरूर करें

लद्दाख की दलकश वादियों को दिन में देखना का जो मजा आता है, वही मजा रात के वक्त में दुगना हो जाता है। ऐसे में लद्दाख में स्टारगेज़िंग करना एक मस्ट डू चीज हो सकती है। यहां जैसे आसमान तो चांद के नजारे आपको और कहीं नहीं मिलेंगे।और पढ़ें