जिंदगी में कभी नहीं देखी होगी ऐसी जगहें.. दूसरी वाली देख तो एकदम फटी की फटी रह जाएंगी आंखें

भारत में कई सारी ऐसी ऐसी नेचुरली खूबसूरत जगहें हैं, जिनको एक नजर देख आप कायल हो जाएंगे। तो ट्रेवलिंग के शौकीन हैं, तो यहां देखें भारत की सबसे ज्यादा खूबसूरत जगहें कौन सी हैं, जिन्हें देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।

01 / 05
Share

भारत की सबसे खूबसूरत जगहें

नेचुरल खूबसूरती के मामले में भारत बेहद हसीन देश है, और ये हैं यहां की सबसे ज्यादा खूबसूरत जगहें। जिन्हें देख आपको भी अपनी आंखें पर विश्वास नहीं होगा, भारत की सबसे सुंदर टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की लिस्ट में लद्दाख की मैगनेटिक हिल्स तो कश्मीर की दल झील का नाम शामिल है।

02 / 05
Share

वैली ऑफ फ्लावर्स

धरती पर स्वर्ग जैसे नजारों के लिए आपको जिंदगी में एक बार तो खूबसूरती की मिसाल वैली ऑफ फ्लावर्स विजिट करना ही चाहिए। बर्फ से ढकी पहाड़ियों के साथ खूबसूरत महकते फूल और बेहद प्यारा सनसेट देखना अपने आप में ही अलौकिक अनुभव है।

03 / 05
Share

हम्पी

हम्पी की खूबसूरती भी वाकई आपका दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। ऐतिहासिक भारत और आज के भारत के बीच बहुत प्यारा मेल दिखाने वाली हम्पी मस्ट विजिट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।

04 / 05
Share

स्पिति

स्पिति वैली की खूबसूरती भी शब्दों में बयान करना बेहद मुश्किल है। भारत में कश्मीर के बाद अगर किसी को स्वर्ग की उपाधि मिली है, तो वो स्पिति है।

05 / 05
Share

केरल

हरियाली, नदी, पहाड़ और झरनो से लदा केरल भी खूबसूरती के मामले में एकदम ही कमाल का शहर है। भारत की सबसे सुंदर तो मस्ट विजिट डेस्टिनेशन में केरल या गॉड्स ओन सिटी का नाम भी शामिल है।