फटी की फटी रह जाएंगी आपकी आंखें.. बस जिंदगी में एक बार जरूर करें इन Rail Routes पर यात्रा, मिलेंगे जन्नत वाले नजारे

भारतीय रेलवे का नेटवर्क बहुत ही ज्यादा कमाल का है, रेलवे भारत के हर कोने को एक दूसरे जोड़े रखने का काम कर रही है। ऐसे में भारतीय रेलवे के कई रेल रूट्स तो ऐसे हैं जहां आपको जिंदगी में एक बार विजिट करना ही चाहिए। देखें भारत की सबसे खूबसूरत ट्रेन यात्रा, जो हर ट्रेवलर को एक्सप्लोर करना ही चाहिए।

मुंबई से गोवा
01 / 05

मुंबई से गोवा

कोंकण रेलवे द्वारा अगर आप मुंबई से गोवा की ट्रेन बुक करेंगे, तो आपको बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। इस रेल रूट पर आप शयादरी रेंज, अरब महासागर, टनल्स, नदियां, झरने तो हरियाली के गजब दृष्य मिलेंगे।

कन्याकुमारी से त्रिवेंद्रम
02 / 05

कन्याकुमारी से त्रिवेंद्रम

कन्याकुमारी से त्रिवेंद्रम का सफर वैसे तो मात्र 2 घंटे का ही है, लेकिन ये रेल रूट भारत के सबसे ज्यादा खूबसूरत ट्रेन यात्रायों की लिस्ट में शामिल है। इस यात्रा में आप पतले सालों पुराने रेल पुल के माध्यम से हिंद महासागर और अरब महासागर का मिलन देख सकते हैं।

जम्मू से बारामुल्ला
03 / 05

जम्मू से बारामुल्ला

कश्मीर वैली रेलवे के माध्यम से आप जम्मू से बारामुल्ला तक का खूबसूरत सफर तय कर सकते हैं। 356 किलोमीटर की इस यात्रा में आप 700 ब्रिज, चेनब नदी तो कश्मीर की बर्फ से ढकी पहाड़ियों के नजारे देख सकते हैं।

जैसलमेर से जोधपुर
04 / 05

जैसलमेर से जोधपुर

डेसर्ट क्वीन एक्स्प्रेस से राजस्थान के जैसलमेर से जोधपुर तक का सफर बेहद अलौकिक लगने लगता है। 6 घंटे की इस यात्रा में आपको रेगिस्तान के ऐसे नजारे देखने को मिलेंगे जैसे कभी नहीं देखें हो। इस रेल रूट में आप अलग अलग तरह के पेड़ तो ऊंट और हिरण भी देख सकते हैं।

जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग
05 / 05

जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के माध्यम से आप प्रकृति का ऐसा अनूठा रूप देख सकते हैं, जैसा कहीं कभी न देखा हो। इस टॉय ट्रेन में आप चाय बागान, बर्फ से ढकी कंचनजंगा, घने जंगल के नजारे देख सकते हैं। वहीं दार्जिलिंग रेलवे को तो यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में भी शामिल किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited