चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें

Champions Trophy Squad Major Points: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है जो फिलहाल पीठ में सूजन के कारण एनसीए में हैं। आइए जानते हैं इस स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें।

01 / 05
Share

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी। यह रोहित के लिए आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है और उनके पास धोनी की लिस्ट में शामिल होने का मौका है। रोहित टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं और अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब होते हैं तो आईसीसी ट्रॉफी जीतने के मामले में वह धोनी के बाद दूसरे कप्तान हो जाएंगे।

02 / 05
Share

शुभमन गिल को प्रमोशन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुभमन गिल का प्रमोशन हुआ है। गिल को उप-कप्तान बनाया गया है। यानी वनडे में रोहित के बाद टीम मैनेजमेंट गिल में कप्तानी का विकल्प देख रही है। गिल साल 2024 में ऑल फॉर्मेट में रन बनाने के मामले में टॉप पर थे।

03 / 05
Share

सिराज और सैमसन को जगह नहीं

इस स्क्वॉड में मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। सैमसन ने आखिरी 5 टी20 पारी में 3 में शतक लगाए हैं। इसके अलावा इस स्क्वॉड में मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है जो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

04 / 05
Share

यशस्वी को मौका

टेस्ट और टी20 में धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे के लिए टीम में जगह मिली है। उन्हें बतौर बैकअप ओपनर चुना गया है। हालिया फॉर्म को देखते हुए जायसवाल का चयन हुआ है।

05 / 05
Share

बुमराह की फिटनेस का इंतजार

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह का चयन तो कर लिया गया है, लेकिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कर दिया कि उनके फिटनेस का इंतजार है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वह नहींं उतरेंगे।