चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
Champions Trophy Squad Major Points: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है जो फिलहाल पीठ में सूजन के कारण एनसीए में हैं। आइए जानते हैं इस स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी। यह रोहित के लिए आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है और उनके पास धोनी की लिस्ट में शामिल होने का मौका है। रोहित टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं और अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब होते हैं तो आईसीसी ट्रॉफी जीतने के मामले में वह धोनी के बाद दूसरे कप्तान हो जाएंगे।
शुभमन गिल को प्रमोशन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुभमन गिल का प्रमोशन हुआ है। गिल को उप-कप्तान बनाया गया है। यानी वनडे में रोहित के बाद टीम मैनेजमेंट गिल में कप्तानी का विकल्प देख रही है। गिल साल 2024 में ऑल फॉर्मेट में रन बनाने के मामले में टॉप पर थे।
सिराज और सैमसन को जगह नहीं
इस स्क्वॉड में मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। सैमसन ने आखिरी 5 टी20 पारी में 3 में शतक लगाए हैं। इसके अलावा इस स्क्वॉड में मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है जो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
यशस्वी को मौका
टेस्ट और टी20 में धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे के लिए टीम में जगह मिली है। उन्हें बतौर बैकअप ओपनर चुना गया है। हालिया फॉर्म को देखते हुए जायसवाल का चयन हुआ है।
बुमराह की फिटनेस का इंतजार
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह का चयन तो कर लिया गया है, लेकिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कर दिया कि उनके फिटनेस का इंतजार है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वह नहींं उतरेंगे।
कम जगह में कैसे उगाएं ये लाल मिर्च? जानें आसान तरीका
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited