गुजरात में मौजूद हैं शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जिन्हें देखने दुनिया भर से 'डायमंड सिटी' पहुंचते हैं लोग

गुजरात का सबसे बड़ा पर्यटन का केंद्र ये शहर दुनिया भर के टूरिस्ट को अपनी तरफ आकर्षित करता है। आइए जानते हैं कौन सा है वह शहर जिसे डायमंड सिटी के नाम से भी जानते हैं।

डायमंड सिटी ऑफ इंडिया
01 / 06

डायमंड सिटी ऑफ इंडिया

तापी नदी के पश्चिमी किनारे पर बसा गुजरात का ये शहर अपनी संस्कृति, समुदाय और विकास के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। इस शहर को “डायमंड सिटी” भी कहा जाता है। आज हम आपको उसके आसपास घूमने के कुछ परफेक्ट प्लेस बताने जा रहे हैं।

कौन सा है शहर
02 / 06

कौन सा है शहर

आपको बता दें कि गुजरात के जिस शहर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसका नाम 'सूरत' है। जो दुनियाभर के टूरिस्ट को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

डच गार्डन
03 / 06

डच गार्डन

विदेशी उपनिवेश का प्रतीक डच गार्डन सूरत का एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। जो 17वीं शताब्दी में डच लोगों द्वारा बनवाया गया था।

सरदार पटेल संग्रहालय
04 / 06

सरदार पटेल संग्रहालय

भारत के पहले गृह प्रधानमंत्री और लौह पुरुष के नाम से पहचान रखने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन को दर्शाने के लिए इस संग्रहालय का निर्माण किया गया है।

डुमस बीच
05 / 06

डुमस बीच

अरब सागर पर मौजूद डुमस बीच सूरत के पास मौजूद पर्यटन स्थल है। जहां साल भर सैलानियों का तांता लगा रहता है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
06 / 06

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

सूरत शहर से मात्र 140 किलोमीटर दूर मौजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। सरदार पटेल की आसमान छूती इस प्रतिमा को देखने लोग-विदेश से यहां पहुंचते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited