गुजरात में मौजूद हैं शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जिन्हें देखने दुनिया भर से 'डायमंड सिटी' पहुंचते हैं लोग

गुजरात का सबसे बड़ा पर्यटन का केंद्र ये शहर दुनिया भर के टूरिस्ट को अपनी तरफ आकर्षित करता है। आइए जानते हैं कौन सा है वह शहर जिसे डायमंड सिटी के नाम से भी जानते हैं।

01 / 06
Share

डायमंड सिटी ऑफ इंडिया

तापी नदी के पश्चिमी किनारे पर बसा गुजरात का ये शहर अपनी संस्कृति, समुदाय और विकास के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। इस शहर को “डायमंड सिटी” भी कहा जाता है। आज हम आपको उसके आसपास घूमने के कुछ परफेक्ट प्लेस बताने जा रहे हैं।

02 / 06
Share

कौन सा है शहर

आपको बता दें कि गुजरात के जिस शहर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसका नाम 'सूरत' है। जो दुनियाभर के टूरिस्ट को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

03 / 06
Share

डच गार्डन

विदेशी उपनिवेश का प्रतीक डच गार्डन सूरत का एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। जो 17वीं शताब्दी में डच लोगों द्वारा बनवाया गया था।

04 / 06
Share

सरदार पटेल संग्रहालय

भारत के पहले गृह प्रधानमंत्री और लौह पुरुष के नाम से पहचान रखने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन को दर्शाने के लिए इस संग्रहालय का निर्माण किया गया है।

05 / 06
Share

डुमस बीच

अरब सागर पर मौजूद डुमस बीच सूरत के पास मौजूद पर्यटन स्थल है। जहां साल भर सैलानियों का तांता लगा रहता है।

06 / 06
Share

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

सूरत शहर से मात्र 140 किलोमीटर दूर मौजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। सरदार पटेल की आसमान छूती इस प्रतिमा को देखने लोग-विदेश से यहां पहुंचते हैं।