होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

मसूरी मॉल रोड से सिर्फ 30 मिनट दूर है स्वर्ग से सुंदर जगह, 5 km का है रास्ता, शायद ही पता होगा नाम

Mussoorie Tourist Places: मसूरी के आसपास घूमने के लिए अगर आप किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो फिर आज आपकी ये तलाश पूरी होने वाली है। मसूरी की यात्रा के दौरान आप सिर्फ 3.3 किलोमीटर का सफर करके स्वर्ग से भी सुंदर जगह पहुंच सकते हैं।

फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन मसूरी फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन मसूरी
01 / 06
Share

फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन मसूरी

भारत में पर्यटक मसूरी की यात्रा करना बेहद पसंद करते हैं। प्राकृतिक सुंदरता और शांतिपूर्ण वातावरण के लिए मसूरी ना केवल भारतीय पर्यटकों को बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी खासा आकर्षित करती है। ऐसे में मसूरी की यात्रा के दौरान आपको इस बेहद खूबसूरत जगह की यात्रा जरूर करनी चाहिए।

लाल टिब्बा लाल टिब्बा
02 / 06
Share

लाल टिब्बा

लाल टिब्बा मसूरी मॉल रोड से 30 मिनट की दूरी पर स्थित है बेहद ही खूबसूरत जगह है। अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और हिमालय पर्वतों के शानदार दृश्य के लिए ये जगह पर्यटकों का ध्यान खींचती है।

03 / 06
Share

खूबसूरत नजारों का करें दीदार

लाल टिब्बा से आप पहाड़, घाटियों के अलावा बंधरपुच, गंगोत्री और यमुनोत्री की चोटियों का खूबसूरत नजारा साफ-साफ देख सकते हैं।

04 / 06
Share

रोपवे और कैफे

पहाड़ी की चोटी तक आपको पहुंचाने के लिए यहां पर एक रोपवे भी है। रोपवे के माध्यम से आप मंत्रमुग्ध कर देने वाली यात्रा कर सकते हैं ऊपर एक कैफे है जहां आप स्वर्ग से सुंदर नजारों का दीदार कर सकते हैं।

05 / 06
Share

शांत वातावरण

शांति और सुकून की तलाश में भी पर्यटक लाल टिब्बा की यात्रा करते हैं। प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए आदर्श स्थान लाल टिब्बा जाकर आप शांति के 2 पल प्रकृति की गोद में बिता सकते हैं।

06 / 06
Share

पैदल कर सकते हैं यात्रा

मसूरी मॉल रोड से ये जगह बेहद पास है ऐसे में आप पैदल यात्रा करके भी यहां आराम से पहुंच सकते हैं। टैक्सी या फिर बस की सुविधा आपको मॉल रो़ से आसानी से मिल जाएगी।