होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

खुद-ब-खुद आने लगेगी नींद, शांति के साथ मिलेगा मानसिक आराम, स्वर्ग को टक्कर देती हैं ये जगह

शहर की चहल पहल से दूर ज्यादातर पर्यटक ऐसी जगह की तलाश में होते हैं जहां का वातावरण और माहौल इतना शांत हो कि वो सुकून देने वाला एहसास कर सकें। भारत में ही कुछ ऐसी जगह मौजूद है जहां जाने का आप प्लान कर सकते हैं।

शांति के साथ सुकून शांति के साथ सुकून
01 / 06
Share

शांति के साथ सुकून

भागम-दौड़ भरी जिंदगी में अक्सर नींद खो जाती है। आज के माहौल में इंसान ऐसी जगह की तलाश में रहता है जहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही शांति और मानसिक आराम भी मिले। भारत में कुछ ऐसी जगहें मौजूद हैं जहां इंसान को खुद-ब-खुद नींद आने लगती है।

नैनीताल उत्तराखंड नैनीताल उत्तराखंड
02 / 06
Share

नैनीताल, उत्तराखंड

शांत वातावरण हरियाली और ठंडी हवा नैनीताल को नींद के लिए आरामदायक स्थल बनाती है। पहाड़ों के बीच आरामदायक माहौल आपको गहरी नींद दिला सकता है।

03 / 06
Share

ऊटी, तमिलनाडु

तमिलनाडु में स्थित ऊटी मानसिक शांति और आराम का प्रतीक है। ताजगी से भरी हवा और हरे-भरे बागान नींद के लिए आरामदायक माहौल बनाते हैं।

04 / 06
Share

मसूरी, उत्तराखंड

थकान को दूर करके गहरी नींद के लिए उत्तराखंड का हिल स्टेशन मसूरी आर्दश स्थल है। यहां अलग तरह की शांति और धुंध में लिपटी वादियां आपको गहरी नींद में डुबो सकती हैं।

05 / 06
Share

गंगटोक, सिक्किम

गंगटोक का शांतिपूर्ण माहौल नींद के लिए एक बेहद आरामदायक माहौल बनाता है। यहां आपको आराम और शांति का अहसास होगा।

06 / 06
Share

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

मानसिक तनाव को दूर करने में दार्जिलिंग के हरे-भरे बागान और ठंडी जलवायु आपकी मदद कर सकते हैं। प्रकृति के बीच यहां आप सुकून भरी नींद ले सकते हैं।