इस बार घूम आओ विदेश, 50 हजार से कम होगा खर्चा, रहना-खाना फ्री

Nepal Trip cost: सस्ते में अगर आप नेपाल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। इस पैकेज के तहत 50 हजार से भी कम के खर्चे पर आप नेपाल घूम सकेंगे।

नेपाल टूर पैकेज
01 / 06

​नेपाल टूर पैकेज​

भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने आपके लिए आकर्षक इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आपको किफायती दाम में नेपाल की यात्रा करवाई जाएगी।

नोट कर लें डेट
02 / 06

​नोट कर लें डेट​

7 मई 2025 को मुंबई एयरपोर्ट से आपको सीधा फ्लाइट से काठमांडू ले जाया जाएगा। काठमांडू और पोखरा की यात्रा इस पैकेज में कवर की जाएगी।

प्रमुख पर्यटन स्थलों के करें दीदार
03 / 06

​प्रमुख पर्यटन स्थलों के करें दीदार​

पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती शरणार्थी केंद्र, स्वयंभूनाथ स्तूप की यात्रा, सूर्योदय के समय हिमालय का नजारा देखने के लिए सुरंगकोट, बिन्ह्यबसिनी मंदिर, डेविल्स फॉल, गुप्तेश्वर महादेव गुफा की यात्रा इस पैकेज में शामिल है।

मिलने वाली सुविधाएं
04 / 06

​मिलने वाली सुविधाएं​

इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्चा शामिल है आपको अलग से 1 भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। नेपाल में एक स्थानीय अंग्रेजी बोलने वाला टूर गाइड आपकी मदद के लिए आपके साथ होगा। 03 रातों का काठमांडू आवास और 02 रातों का पोखरा आवास भी पैकेज में शामिल है।

इतना होगा खर्चा
05 / 06

​इतना होगा खर्चा​

अगर आप सिंगल यात्रा करना चाहते हैं तो आपको ये पैकेज INR 54,930/ का पड़ेगा। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्चा INR 46,900/- तय किया गया है।

बुकिंग से रिलेटेड जानकारी
06 / 06

​बुकिंग से रिलेटेड जानकारी​

आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्प से आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इस नंबर 8287931886 पर वॉट्सएप कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited