भारत में यात्रा के लिए 5 सबसे सुंदर ट्रेनें, माहौल ऐसा कि गदगद हो जाएगा मन

यात्रा का आनंद लेने के लिए पर्यटक ज्यादातर ट्रेन यात्रा का ही चुनाव करते हैं। इस चुनाव के पीछे ज्यादातर लोगों का कारण प्रकृति के करीब आना होता है। पर्यटक अगर शिमला, असम या अन्य खूबसूरत जगह की यात्रा कर रहे होते हैं तो उनके मन में ख्याल होता है कि वो ट्रेन यात्रा के जरिए ज्यादा से ज्यादा नेचर को एक्सप्लोर कर पाएंगे। इन सबके इतर आज हम आपको बताएंगे यात्रा के लिए सबसे सुंदर ट्रेनों के बारे में जिनमें यात्रा करने के बाद आप ट्रेन की ही खूबसूरती में खो जाएंगे।

भारत में मौजूद हैं हद से ज्यादा खूबसूरत ट्रेन
01 / 06

भारत में मौजूद हैं हद से ज्यादा खूबसूरत ट्रेन

भारत में कई ऐसी खूबसूरत ट्रेन मौजूद हैं जिनमें यात्रा करने के बाद आपको किसी लग्जरी विला वाली फीलिंग आएगी। इन ट्रेनों में बैठकर आपको ऐसा लगेगा मानो आप किसी शानदार पैलेस में बैठे हों।

न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
02 / 06

न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस

ये खूबसूरत ट्रेन सात पड़ावों को पार करते हुए न्यू जलपाईगुड़ी से अलीपुरद्वार जंक्शन तक 169 किमी की सुंदर यात्रा तय करती है। पश्चिम बंगाल के डुआर्स क्षेत्र से होकर गुजरने वाली इस यात्रा में आपको खूबसूरत यात्रा शानदार ट्रेन में बैठकर मिलेगी। मतलब ट्रेन के अंदर और बाहर दोनों जगह माहौल जबरदस्त रहेगा।

मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस
03 / 06

मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस

डेक्कन एक्सप्रेस बला की खूबसूरत ट्रेन है इसमें बैठकर आपको लग्जरी विला वाली फीलिंग आ सकती है। मुंबई से पुणे तक यात्रा के दौरान डेक्कन एक्सप्रेस दादर, ठाणे, कल्याण, नेरल, लोनावाला, तालेगांव, खड़की और शिवाजी नगर में रुकती है। ये ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से सुबह 7 बजे निकलती है और 11.05 बजे पुणे पहुंचती है।और पढ़ें

कालका-शिमला NG एक्सप्रेस
04 / 06

कालका-शिमला NG एक्सप्रेस

कालका-शिमला NG एक्सप्रेस विस्टाडोम ट्रेन कालका से शिमला तक 90 किमी का सफर तय करती है। इस विस्टाडोम ट्रेन में अंदर का माहौल बेहद शानदार रहता है। अगर आप इस खूबसूरत ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो ये ट्रेन कालका से सुबह 06:20 पर रवाना होती है और 11:50 पर शिमला पहुंचती है।

हिम दर्शन एक्सप्रेस कालका-शिमला
05 / 06

हिम दर्शन एक्सप्रेस कालका-शिमला

हरियाणा के कालका से हिमाचल प्रदेश के शिमला तक जाने वाली ये ट्रेन गजब सुंदर है। ये ट्रेन सुबह 7 बजे कालका से रवाना होती है और दोपहर 12.55 बजे शिमला पहुंचती है। शिमला लौटते समय, ट्रेन दोपहर 3.50 बजे प्रस्थान करती है और रात 9.15 बजे कालका पहुंचती है।

यशवंतपुर कारवार एक्सप्रेस
06 / 06

यशवंतपुर कारवार एक्सप्रेस

ये खूबसूरत ट्रेन बेंगलुरु से कर्नाटक के कारवार तक चलती है। अगर आपको इस ट्रेन से यात्रा करना है तो सुबह 7 बजे यशवंतपुर जंक्शन जाना होगा जहां से ये ट्रेन बनकर चलती है और रात 11 बजे कारवार पहुंचती है।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited