15°C से 25°C के बीच रहता है तापमान, विदेश वाली देता है वाइब, गर्मी में बनाएं यहां घूमने का प्लान

Ooty Travel Guide: गर्मी के मौसम को एन्जॉय करने के लिए आपको विदेश जाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप भारत में ही रहकर विदेशों वाली वाइब ले सकते हैं। गर्मियों के मौसम में आप ऊटी की यात्रा का प्लान कर सकते हैं। ऊटी की यात्रा कैसे खास होगी इसको डिटेल में समझते हैं।

ऊटी
01 / 06

ऊटी​

गर्मियों में घूमने के लिए अगर आप किसी शानदार ट्रैवल डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो ऊटी का रुख कर सकते हैं। भारत के तमिलनाडु राज्य के नीलगिरि की पहाड़ियों में बसा ऊटी घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है।

सुखद रहता है तापमान
02 / 06

​सुखद रहता है तापमान​

ठंडी जलवायु, हरियाली और औपनिवेशिक आकर्षण के लिए ऊटी फेमस है। गर्मियों के मौसम में आमतौर पर यहां तापमान 15°C से 25°C के बीच रहता है, जो चिलचिलाती गर्मी से राहत देने का काम करता है।

ऊटी झील की यात्रा
03 / 06

​ऊटी झील की यात्रा​

साल 1824 में निर्मित यह कृत्रिम झील 65 एकड़ में फैली हुई है। नीलगिरी के पेड़ों और लुढ़कती पहाड़ियों से घिरी ये जगह स्वर्ग से कम नहीं है। गर्मियों के दौरान आप यहां पैडलबोट, रोइंग बोट या मोटरबोट किराए पर लेकर आनंद ले सकते हैं।

नीलगिरि माउंटेन रेलवे की सवारी
04 / 06

​नीलगिरि माउंटेन रेलवे की सवारी​

नीलगिरि माउंटेन रेलवे की सवारी यानि आकर्षक टॉय ट्रेन एक ऐसा अनुभव है जिसे आपको अवश्य करना चाहिए। यह भाप से चलने वाली यात्रा 16 सुरंगों, 250 से अधिक पुलों और विशाल चाय बागानों और घने जंगलों से होकर गुजरती है।

पाइकारा फॉल्स में पिकनिक का लें आनंद
05 / 06

​पाइकारा फॉल्स में पिकनिक का लें आनंद​

ऊटी से लगभग 20 किलोमीटर दूर, पाइकारा फॉल्स स्थित है जो एक सुंदर रिट्रीट है। पाइकारा झील पर एक नाव किराए पर लें और झील का आनंद लें। पिकनिक के लिए एक छायादार और मजेदार स्थान है।

पहले से बनाएं प्लान
06 / 06

​पहले से बनाएं प्लान​

ऊटी में ठहरने और परिवहन के लिए पहले से ही योजना बनाना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। क्योंकि गर्मी के मौसम में यहां भीड़ उमड़ती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited