घूम आओ UP का सबसे पुराना चिड़ियाघर, 103 साल है पुराना, देखने को मिलेगी ममी

Oldest Zoo In UP: 27 सिंतबर को विश्व पर्याटन दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर पर्यटक किसी ऐसी जगह का दीदार करने के इच्छुक होते हैं जो उनके लिए इस दिन को और खास बना दे। ऐसे में हम आपको जानकारी देंगे उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े और पुराने चिड़ियाघर के बारे में जहां जाकर आपका दिन बन जाएगा।

पर्यटन दिवस के मौके पर घूम आओ चिड़ियाघ
01 / 06

पर्यटन दिवस के मौके पर घूम आओ चिड़ियाघ

पर्यटन दिवस के खास मौके पर अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हो तो लखनऊ का चिड़ियाघर आपके लिए बेस्ट हो सकता है। यूपी के सबसे पुराने चिड़‍ियाघर P नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन के नाम से जाना जाता है।

10 लाख से ज्यादा आते हैं टूरिस्ट
02 / 06

10 लाख से ज्यादा आते हैं टूरिस्ट

लखनऊ का चिड़ियाघर काफी ज्यादा पॉपुलर है इसे देखने के लिए हर साल करीब 10 लाख से ज्यादा टूरिस्ट आते हैं। स्कूल और कॉलेज के बच्चों के लिए भी ये फेमस टूरिस्ट प्लेस है।

बंगाल बाघ और एशियाई शेर को देखने का मिलेगा मौका
03 / 06

बंगाल बाघ और एशियाई शेर को देखने का मिलेगा मौका

71.6 एकड़ में फैली इस जगह पर आपको कई प्रकार के जानवर देखने को मिलेंगे. बाघ, शेर, हाथी, हिरण, सियार के अलावा यहां पर आपको हंस, मुर्गाबियां और गिद्ध देखने को मिलेंगे।

जरूर देखें मिस्र की ममी
04 / 06

जरूर देखें मिस्र की ममी

लखनऊ के चिड़‍ियाघर में आपको मिस्र की एक ममी भी देखने को मिलेगी। लखनऊ चिड़‍ियाघर में बने संग्राहलय में अगर आप जाएंगे तो आपको यह ममी देखने को मिलेगी। यह ममी 13 साल की एक लड़की की है।

टॉय ट्रेन का उठाएं लुत्फ
05 / 06

टॉय ट्रेन का उठाएं लुत्फ

लखनऊ के चिड़ियाघर में एक टॉय ट्रेन भी है जो बच्चों और परिवारों को मजेदार अनुभव देती है। टॉय ट्रेन की मदद से आप आराम से जानवरों को देख सकते हैं। ट्रेन का संचालन सुबह से शाम तक होता है और इसके साथ हमेशा कर्मचारी होते हैं।

27 सिंतबर को मनाया जाता है विश्व पर्याटन दिवस
06 / 06

27 सिंतबर को मनाया जाता है विश्व पर्याटन दिवस

पर्यटन के महत्व को उजागर करने और इसके सामाजिक और सांस्कृतिक लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल UNWTO (संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन) द्वारा 27 सिंतबर को विश्व पर्याटन दिवस मनाया जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited