घूम आओ UP का सबसे पुराना चिड़ियाघर, 103 साल है पुराना, देखने को मिलेगी ममी

Oldest Zoo In UP: 27 सिंतबर को विश्व पर्याटन दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर पर्यटक किसी ऐसी जगह का दीदार करने के इच्छुक होते हैं जो उनके लिए इस दिन को और खास बना दे। ऐसे में हम आपको जानकारी देंगे उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े और पुराने चिड़ियाघर के बारे में जहां जाकर आपका दिन बन जाएगा।

01 / 06
Share

पर्यटन दिवस के मौके पर घूम आओ चिड़ियाघ

पर्यटन दिवस के खास मौके पर अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हो तो लखनऊ का चिड़ियाघर आपके लिए बेस्ट हो सकता है। यूपी के सबसे पुराने चिड़‍ियाघर P नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन के नाम से जाना जाता है।

02 / 06
Share

10 लाख से ज्यादा आते हैं टूरिस्ट

लखनऊ का चिड़ियाघर काफी ज्यादा पॉपुलर है इसे देखने के लिए हर साल करीब 10 लाख से ज्यादा टूरिस्ट आते हैं। स्कूल और कॉलेज के बच्चों के लिए भी ये फेमस टूरिस्ट प्लेस है।

03 / 06
Share

बंगाल बाघ और एशियाई शेर को देखने का मिलेगा मौका

71.6 एकड़ में फैली इस जगह पर आपको कई प्रकार के जानवर देखने को मिलेंगे. बाघ, शेर, हाथी, हिरण, सियार के अलावा यहां पर आपको हंस, मुर्गाबियां और गिद्ध देखने को मिलेंगे।

04 / 06
Share

जरूर देखें मिस्र की ममी

लखनऊ के चिड़‍ियाघर में आपको मिस्र की एक ममी भी देखने को मिलेगी। लखनऊ चिड़‍ियाघर में बने संग्राहलय में अगर आप जाएंगे तो आपको यह ममी देखने को मिलेगी। यह ममी 13 साल की एक लड़की की है।

05 / 06
Share

टॉय ट्रेन का उठाएं लुत्फ

लखनऊ के चिड़ियाघर में एक टॉय ट्रेन भी है जो बच्चों और परिवारों को मजेदार अनुभव देती है। टॉय ट्रेन की मदद से आप आराम से जानवरों को देख सकते हैं। ट्रेन का संचालन सुबह से शाम तक होता है और इसके साथ हमेशा कर्मचारी होते हैं।

06 / 06
Share

27 सिंतबर को मनाया जाता है विश्व पर्याटन दिवस

पर्यटन के महत्व को उजागर करने और इसके सामाजिक और सांस्कृतिक लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल UNWTO (संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन) द्वारा 27 सिंतबर को विश्व पर्याटन दिवस मनाया जाता है।