दिवाली में घूम आओ कनॉट प्लेस के इस मार्केट, जहां से सारा अली खान खरीदती हैं कपड़े

Diwali Shopping Market: दिवाली के पावन अवसर पर अक्सर खरीदारी को लेकर आपके मन में तमाम सवाल रहते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे दिल्ली में बसी ऐसी जगह के बारे में जहां घूमने के साथ ही आप शॉपिंग भी कर सकते हैं।

01 / 06
Share

शंकर मार्केट

अगर आप फेस्टिवल के इस सीजन में चिकनकारी कुर्ते, सिल्क ब्रोकेड, या फिर कनॉट की खूबसूरत साड़ी पहनकर भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं तो फिर आपको दिल्ली के शंकर मार्केट जरूर से जरूर घूमने जाना चाहिए।

02 / 06
Share

सारा अली खान की फेवरेट जगह

सैफ अली खान की बेटी और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब भी वो दिल्ली आती है तो दिल्ली के शंकर मार्केट से ही कपड़ों की खरीदारी करना ज्यादा पसंद करती हैं।

03 / 06
Share

साल 1964 से चल रही है मार्केट

दिल्ली में कनॉट प्लेस के अंदर स्थित शंकर मार्केट साल 1964 से चल रही है। यहां 100 से ज्यादा दुकानें हैं जहां हजारों की संख्या में लोग खरीदारी के लिए रोजाना आते हैं।

04 / 06
Share

दिवाली शॉपिंग के लिए बेस्ट

दिवाली के शॉपिंग के लिए आपको इधर-उधर ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं है। शंकर मार्केट में आपको कपड़ों के साथ-साथ जरूरत और डेकोरेशन के सामान भी मिल जाएंगे। कुर्ता एम्पोरियम, फैशन हाउस जाना बिल्कुल मत भूलें।

05 / 06
Share

दिल्ली मेट्रो से करें यात्रा

दिल्ली मेट्रो से यहां तक पहुंचने में आपको बेहद आसानी होगी। जनपथ , बाराखंबा, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन इसके सबसे निकटतम मेट्रो स्टेशन है। मेट्रो स्टेशन से वॉकिंग डिस्टेंस पर ये मार्केट बसा हुआ है।

06 / 06
Share

मार्केट खुलने का समय

सोमवार से शनिवार सुबह 11:00 बजे से रात के लगभग 9 बजे तक ये मार्केट खुली रहती है। रविवार के दिन ये मार्केट बंद रहती है ऐसे में भूलकर भी संडे के दिन यहां पर जाने से बचें।