Neeraj Chopra के घर से इतना दूर है पाकिस्तानी Arshad Nadeem का घर.. गोल्ड जीतकर इस जगह पर मनाएंगे जश्न
ओलंपिक गोल्ड मैडलिस्ट अरशद नदीम पाकिस्तान के एक छोटे से जिले के रहने वाले हैं, जिसकी दूरी भारत से बहुत थोड़ी सी है। देखें अरशद नदीम का घर कहा है, नीरज चोपड़ा का घर और अरशद नदीम का घर कितना दूर है।
अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा
पेरिस ओलंपिक्स 2024 में नीरज चोपड़ा को हराने वाले अरशद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। पाकिस्तानी के छोटे से जिले से आए अरशद को नीरज की मां ने भी अपना बेटा कहा है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि अरशद का घर कहा हैं।
यहां के रहने वाले हैं अरशद
पाकिस्तान को जेवलिन गोल्ड मैडलिस्ट अरशद नदीम का घर पाकिस्तान के खानेवाल जिले के मियां चन्नू तहसील के रहने वाले हैं। जो पाकिस्तान के पंजाब का हिस्सा है और भारत से ज्यादा दूर नहीं है।
नीरज के घर से इतना पास
पाकिस्तानी पंजाब का मियां चन्नू नीरज चोपड़ा के घर से बहुत ज्यादा दूर नहीं है। नीरज हरियाणा के पानिपत के पास के खांद्रा गांव के रहने वाले हैं।
इतनी है दूरी
2020 के गोल्ड विजेता नीरज के घर खांद्रा से 2024 गोल्ड विनर अरशद के घर मियां चन्नू से करीब 525 किलोमीटर की दूरी पर है। जहां बाय रोड जाया जा सकता है, लेकिन बहुत सी कागजी कार्यवाही के बाद।
पाकिस्तान का पंजाब
भारत और पाकिस्तान के बीच का पंजाब और POK वाला हिस्सा खूबसूरती में स्वर्ग से कम नहीं है। मौका मिले तो हर किसी को ही इस हिस्से की सैर करनी चाहिए, सुंदर नजारों के साथ आपको बहुत कुछ अनुभव करने को मिलेगा।
रोहित-कोहली नहीं, इन खिलाड़ियों को 2024 में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड
मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर
समायरा की ऊंची उड़ान, 18 की उम्र में पायलट बनकर रचा इतिहास
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited