अक्टूबर में स्वर्ग बन जाते हैं ये शानदार हिल स्टेशन, देखने पहुंचते हैं दुनिया भर के लोग

अक्टूबर में यदि आप कोई ट्रैवल प्लान बनाना चाहते हैं, तो आपको कुछ हिल स्टेशन पर जरूर घूम आना चाहिए। आइए जानते हैं देश के 5 शानदार हिल स्टेशन जो अक्टूबर के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं।

01 / 06
Share

अक्टूबर में घूमने के लिए परफेक्ट प्लेस

अक्टूबर का महीना शुरु हो चुका है और हल्की ठंड ने भी अपनी दस्तक दे दी है। इस महीने के लंबे वीकेंड पर यदि आप कोई ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो आज हम आपको 5 ऐसे शानदार हिल स्टेशन बताने जा रहे हैं, जो आपके ट्रैवल को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं। आइए जानते हैं अक्टूबर के लिए शानदार हिल स्टेशन...

02 / 06
Share

नैनीताल

झीलों का शहर नैनीताल अक्टूबर की ट्रिप के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। पहाड़ों से घिरे नैनीताल का शांत वातावरण आपके मन को मोह लेगा।

03 / 06
Share

औली

उत्तराखंड का ये छोटा लेकिन खूबसूरत हिल स्टेशन आपकी ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बना देगा। अक्टूबर के महीने में यहां से पहाड़ की चोटियों पर आप बर्फ की चादर को देख सकते हैं।

04 / 06
Share

मसूरी

गर्मियों में मसूरी जाते समय यदि आपने जाम का झाम झेला है तो आपको अक्टूबर के महीने में एक बार मसूरी जरूर जाना चाहिए। दिल्ली से मात्र 5 घंटे दूर मसूरी पहाड़ों की रानी कही जाती है। यहां का खुशनुमा मौसम आपकी ट्रिप बना देगा।

05 / 06
Share

गुलमर्ग

जम्मू कश्मीर को यदि किसी जगह की वजह से 'धरती का स्वर्ग' कहा जाता है, तो वह है गुलमर्ग। जी हां नवंबर से बर्फ की चादर ओढ़ लेने वाले गुलमर्ग में अक्टूबर के महीने में बहुत शानदार मौसम होता है।

06 / 06
Share

कुफरा

हिमाचल प्रदेश का कुफरी हिल स्टेशन सर्दियों की शुरुआत के लिए एक परफेक्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन है। यहां आप अक्टूबर में अपना ट्रैवल प्लान बना सकते हैं।