मालदीव की फोटो कॉपी है ये जगह, जयपुर के है पास, विदेशी भी पूछते हैं रास्ता

Mini Maldives In Rajasthan: हॉलीडे मनाने के लिए मालदीव टूरिस्ट की फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक है। कम बजट या फिर समय की कमी के कारण ऐसा देखा गया है कि कुछ पर्यटक इस देश की यात्रा करने को टाल ही देते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे जयपुर के पास बसी ऐसी जगह के बारे में जिसे मिनी मालदीव के रूप में जाना जाता है।

मिनी मालदीव
01 / 06

मिनी मालदीव

प्राकृतिक सौंदर्य और खूबसूरत वातावरण लिए भारत में एक ऐसी जगह है जिसे मिनी मालदीव के रूप में जाना जाता है। राजस्थान के किशनगढ़ में मिनी मालदीव बसा है जिसे मून लैंड ऑफ राजस्थान भी कहते हैं।

जयपुर के नजदीक
02 / 06

जयपुर के नजदीक

जयपुर से मिनी मालदीव की दूरी महज 115 किलोमीटर ही है जहां आप आसानी से अपनी कार से भी पहुंच सकते हैं। जयपुर के साथ-साथ ये जगह दिल्ली से भी पास है।

डंपिंग एरिया में स्थित
03 / 06

डंपिंग एरिया में स्थित

मिनी मालदीव किशनगढ़ के डंपिंग एरिया में स्थित है जहां पहुंचकर चारों तरफ आपको मार्बल के पहाड़ दिखेंगे। यहां का नीला पानी पर्यटकों को काफी लुभाता है।

पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट
04 / 06

पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट

बेहद हसीन शाम में पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करके आपको बेहद अच्छी फीलिंग होगी। प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए भी ये जगह बेस्ट है।

4
05 / 06

4

एंट्री फीस
06 / 06

एंट्री फीस

इस जगह पर एंट्री के लिए आपसे कोई भी फीस नहीं ली जाएगी हालांकि, एंट्री के लिए आपको परमिशन लेनी होगी। सुबह 10 बजे से 6 बजे तक यह जगह खुली रहती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited