भारत में ही सस्ते में मिलेगा विदेश घूमने वाला मज़ा.. एकदम हूबहू लगती हैं ये वाली डेस्टिनेशन्स, तीसरी वाली देख नहीं बता पाएंगे अंतर

घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए भारत में बहुत सारी बेहतरीन ट्रेवल डेस्टिनेशन्स तो हैं ही। लेकिन अगर आप भारत में ही रहकर विदेश वाला फील लेना चाहते हैं तो इसका भी गजब इंतजाम है। बता दें कि भारत में कई ऐसी जगहें हैं जो दिखने में बिल्कुल विदेश जैसी लगती हैं, जहां आपको एक बार तो विजिट करना ही चाहिए।

विदेश की डिट्टो कॉपी
01 / 05

विदेश की डिट्टो कॉपी

भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जो दिखने में एकदम बाहर के देशों जैसी लगती हैं। जहां आपको जिंदगी में एक बार तो विजिट करना ही चाहिए। जिसमें मोरक्को तो भारत की ब्लू सिटी जोधपुर शामिल है। वहीं ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के सामने राजस्थान के कुंबलगढ़ का किला भी कुछ कम नहीं है।

USA बनाम उदयपुर
02 / 05

USA बनाम उदयपुर

यूएसए की क्रेटर झील की तुलना अक्सर राजस्थान के उदयपुर की बाहूबली हिल्स से की जाती है। बेशक ही दोनों जगहों पर आप पहाड़ियों के बीच बहती झील के गजब नजारे देख सकते हैं।

तुर्की बनाम जैसलमेर
03 / 05

तुर्की बनाम जैसलमेर

तुर्की के मार्दिन की फोटोज और राजस्थान भारत के जैसलमेर की फोटोज देख आप दोनों जगहों में अंतर बता ही नहीं पाएंगे। बेशक ही टीले पर बने इन घरों से दोनों ही जगहों का लुक एकदम डिट्टो सेम लग रहा है।

बॉस्टन बनाम माउंट आबू
04 / 05

बॉस्टन बनाम माउंट आबू

माउंट आबू हिल स्टेशन की फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन टॉड रॉक का लुक बहुत हद तक न्यू बॉस्टन की फ्रॉग रॉक से मेल खाता है। इन दोनों ही जगहों को हजारों लोग देखने पहुंचते हैं।

पीटर्सबर्ग बनाम उदयपुर
05 / 05

पीटर्सबर्ग बनाम उदयपुर

बेहद खूबसूरत दिव्य महल और उसके किनारे बहली हसीन झील के नजारे आप सेंट पीटर्सबर्ग के साथ साथ भारत की झीलों के शहर उदयपुर में भी ले सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited