बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन

Places To Visit In Nainital: सर्दियों का मौसम घूमने-फिरने वालों के लिए आदर्श होता है क्योंकि इस दौरान पर्यटक जमकर बर्फबारी का आनंद लेते हैं। नैनीताल बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जो सर्दियों के मौसम में पर्यटकों से गुलजार रहता है। ऐसे में अगर आप नैनीताल की यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो इन 5 जगहों पर घूमना बिल्कुल भी मत भूलें।

नैनीताल
01 / 06

नैनीताल

उत्तराखंड की पहाड़ियों पर बसा हिल स्टेशन नैनीताल झीलों, हरियाली और मनमोहक नजारों के लिए टूरिस्ट को खासा पसंद आती है। अगर आप भी बर्फबारी देखने के लिए नैनीताल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन 5 जगहों पर जरूर जाएं।

नैनी झील
02 / 06

नैनी झील

चारों ओर से पहाड़ियों से घिरी नैनी झील आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगी। सर्दियों में यहां का नजारा बेहद आकर्षक होता है। नैनी झील में आप खूबसूरत पहाड़ियों के दीदार करते हुए नौका विहार का आनंद ले सकते हैं।

टिफिन टॉप
03 / 06

टिफिन टॉप

नैनीताल और आस-पास के क्षेत्रों का अद्भुत दृश्य देखने के लिए आप टिफिन टॉप पर जाना बिल्कुल ना भूलें। घुड़सवारी का लुत्फ उठाने के साथ ही यहां आप बर्फबारी का दृश्य देख सकते हैं।

खुर्पाताल
04 / 06

खुर्पाताल

देवदार और ओक के जंगलों से घिरे खुर्पाताल जाना आप बिल्कुल मत भूलें। ये एक शांत और खूबसूरत झील है जो नैनीताल से लगभग 10 किमी की दूरी पर है। पक्षी देखने और मछली पकड़ने के लिए ये जगह आदर्श है।

नैना देवी मंदिर
05 / 06

नैना देवी मंदिर

नैनी झील के किनारे मौजूद नैना देवी मंदिर देवी सती को समर्पित है। यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है जहां दूर-दूर से लोग माता रानी के दर्शन के लिए आते हैं। यहां का शांत वातावरण आपका दिन बना देगा।

मॉल रोड
06 / 06

मॉल रोड

मॉल रोड को नैनीताल का दिल कहा जाता है। टेस्टी डिशेज का स्वाद लेने के साथ ही यहां आप शॉपिंग कर सकते हैं। यहां कई सारी दुकानें, कैफे और रेस्टोरेंट हैं जहां आप चिलआउट कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited