बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन

Places To Visit In Nainital: सर्दियों का मौसम घूमने-फिरने वालों के लिए आदर्श होता है क्योंकि इस दौरान पर्यटक जमकर बर्फबारी का आनंद लेते हैं। नैनीताल बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जो सर्दियों के मौसम में पर्यटकों से गुलजार रहता है। ऐसे में अगर आप नैनीताल की यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो इन 5 जगहों पर घूमना बिल्कुल भी मत भूलें।

01 / 06
Share

नैनीताल

उत्तराखंड की पहाड़ियों पर बसा हिल स्टेशन नैनीताल झीलों, हरियाली और मनमोहक नजारों के लिए टूरिस्ट को खासा पसंद आती है। अगर आप भी बर्फबारी देखने के लिए नैनीताल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन 5 जगहों पर जरूर जाएं।

02 / 06
Share

नैनी झील

चारों ओर से पहाड़ियों से घिरी नैनी झील आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगी। सर्दियों में यहां का नजारा बेहद आकर्षक होता है। नैनी झील में आप खूबसूरत पहाड़ियों के दीदार करते हुए नौका विहार का आनंद ले सकते हैं।

03 / 06
Share

टिफिन टॉप

नैनीताल और आस-पास के क्षेत्रों का अद्भुत दृश्य देखने के लिए आप टिफिन टॉप पर जाना बिल्कुल ना भूलें। घुड़सवारी का लुत्फ उठाने के साथ ही यहां आप बर्फबारी का दृश्य देख सकते हैं।

04 / 06
Share

खुर्पाताल

देवदार और ओक के जंगलों से घिरे खुर्पाताल जाना आप बिल्कुल मत भूलें। ये एक शांत और खूबसूरत झील है जो नैनीताल से लगभग 10 किमी की दूरी पर है। पक्षी देखने और मछली पकड़ने के लिए ये जगह आदर्श है।

05 / 06
Share

नैना देवी मंदिर

नैनी झील के किनारे मौजूद नैना देवी मंदिर देवी सती को समर्पित है। यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है जहां दूर-दूर से लोग माता रानी के दर्शन के लिए आते हैं। यहां का शांत वातावरण आपका दिन बना देगा।

06 / 06
Share

मॉल रोड

मॉल रोड को नैनीताल का दिल कहा जाता है। टेस्टी डिशेज का स्वाद लेने के साथ ही यहां आप शॉपिंग कर सकते हैं। यहां कई सारी दुकानें, कैफे और रेस्टोरेंट हैं जहां आप चिलआउट कर सकते हैं।