होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

ऐसी ऐसी जगह घूमने जाते हैं मोदी जी, आखिरी वाली तो है PM की सबसे ज्यादा फेवरेट

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेशक ही घूमने फिरना काफी पसंद है, मोदी जी देश-दुनिया की कई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर चुके हैं। यहां देखें भारत में मोदी जी फेवरेट ट्रेवल डेस्टिनेशन्स कौन सी हैं, जहां आपको भी जिंदगी में एक बार तो जाना ही चाहिए।

मोदी जी की फेवरेट ट्रेवल डेस्टिनेशन मोदी जी की फेवरेट ट्रेवल डेस्टिनेशन
01 / 06
Share

मोदी जी की फेवरेट ट्रेवल डेस्टिनेशन

घूमने फिरने के शौकीन भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी को नदी, पहाड़ से लेकर बर्फ आदि तक की सारी जगहें ही खूब पसंद आती हैं। मोदी जी की पसंदीदा जगहों में ये उत्तराखंड का पार्वती कुंड, रुद्र गुफा जैसी बेहद खूबसूरत और सुकून वाली जगहें शामिल हैं।

केदारनाथ केदारनाथ
02 / 06
Share

केदारनाथ

केदारनाथ मोदी जी की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। जरूर ही आपको भी जिंदगी में कम से कम एक बार तो केदारनाथ की चढ़ाई करनी ही चाहिए।

03 / 06
Share

सिक्किम

सिक्किम, गंगटोक भी मोदी जी को काफी पसंद है। भारत का नॉर्थ ईस्ट वाला हिस्सा बेशक ही खूबसूरती की मिसाल है। आपको भी कुछ समय यहां पर जरूर गुजारना चाहिए।

04 / 06
Share

साउथ इंडिया

केरल, तमिल नाडु संग साउथ इंडिया की कई खूबसूरत जगहों पर मोदी जी जा चुके हैं। साउथ के मंदिरों को आपको जरूर विजिट करना चाहिए।

05 / 06
Share

अमृतसर

पंजाब, अमृतसर भी जीवन में एक बार हर किसी को ही विजिट करना चाहिए। मोदी जी गोल्डन टेम्पल भी कई बार जा चुके हैं, बेशक इस जगह पर अलग ही सुकून का अनुभव होता है।

06 / 06
Share

लक्षद्वीप

भारत का लक्षद्वीप तो मोदी जी को खूब पसंद है। यहां पर उन्होने कई रोमांचक एक्टिविटीज की थी, वहीं सुकून भरा क्वालिटी टाइम बिताया था। आपको भी जरूर ही मोदी जी की पसंदीदा जगहों पर विजिट करना चाहिए।