महाकुंभ में लगा आओ डुबकी, 6 दिन 5 रात का है पैकेज, रहने खाने की नो टेंशन
Prayagraj Tour Package: आईआरसीटीसी ने नया और किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसके तहत आपको बेहद कम दाम में प्रयागराज के अलावा वाराणसी, गया और अयोध्या घूमने का मौका मिल रहा है। 6 दिन का ये टूर पैकेज रहने वाला है जिसकी बुकिंग आप ऐसे कर सकते हैं।
महाकुंभ मेला
महाकुंभ मेला 13 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है जिसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा। आपके पास इस धार्मिक मेले का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने नया टूर पैकेज लॉन्च किया है।
आईआरसीटीसी टूर पैकेज
प्रयागराज के साथ ही आपको वाराणसी, गया और अयोध्या की सैर भी करवाई जाएगी। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 27 जनवरी 2025 को वाराणसी एयरपोर्ट से आपको यात्रा के लिए ले जाया जाएगा।
प्रयागराज की यात्रा
इस पैकेज के तहत आपको काशी विश्वनाथ मंदिर, विशालाक्षी मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर के दर्शन भी करवाए जाएंगे। 30 जनवरी को काफिला प्रयागराज पहुंचेगा जहां आपको त्रिवेणी संगम ले जाया जाएगा।
पैकेज में लाभ
इस पैकेज के तहत फ्लाइट का टिकट आपके लिए किया जाएगा। ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। स्टेंडर्ड होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की जाएगी। आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं भी इस पैकेज में शामिल होंगी।
इतना होगा खर्चा
अगर आप सोलो ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको 45,500 रुपए खर्च करने होंगे। डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्चा 42,000 रुपए वहीं ट्रिपल शेयरिंग में खर्चा 39,500 रुपए तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए खर्चा 34,500 रुपए है।
बुकिंग से रिलेटेड जानकारी
इस पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नाउ पर क्लिक करके कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए 9003140680, 09003140682, 08287931968, 08287931974 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
सपने जैसी लगेगी यात्रा, 100 से ज्यादा सुरंग, 800 से ज्यादा पुल पार करेगी ट्रेन
ऐसा घर ही होता है स्वर्ग! ननद श्वेता के साथ दिखा ऐश्वर्या का प्यार, एक जैसे कपड़ों में नजर आईं दोनों
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन टीमों के पास होंगे दुनिया के टॉप 5 ODI बल्लेबाज
82 साल के जितेंद्र फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, 25 साल से नहीं खाई ये सफेद चीज , दिखते हैं 40 जैसे यंग
चांदी की कढ़ाई वाली साड़ी में दुलहन बनी थीं इंदिरा गांधी, जेल में बंद पिता नेहरू ने खुद काती थी खादी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited