महाकुंभ में लगा आओ डुबकी, 6 दिन 5 रात का है पैकेज, रहने खाने की नो टेंशन

Prayagraj Tour Package: आईआरसीटीसी ने नया और किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसके तहत आपको बेहद कम दाम में प्रयागराज के अलावा वाराणसी, गया और अयोध्या घूमने का मौका मिल रहा है। 6 दिन का ये टूर पैकेज रहने वाला है जिसकी बुकिंग आप ऐसे कर सकते हैं।

01 / 06
Share

महाकुंभ मेला

महाकुंभ मेला 13 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है जिसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा। आपके पास इस धार्मिक मेले का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने नया टूर पैकेज लॉन्च किया है।

02 / 06
Share

आईआरसीटीसी टूर पैकेज

प्रयागराज के साथ ही आपको वाराणसी, गया और अयोध्या की सैर भी करवाई जाएगी। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 27 जनवरी 2025 को वाराणसी एयरपोर्ट से आपको यात्रा के लिए ले जाया जाएगा।

03 / 06
Share

प्रयागराज की यात्रा

इस पैकेज के तहत आपको काशी विश्वनाथ मंदिर, विशालाक्षी मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर के दर्शन भी करवाए जाएंगे। 30 जनवरी को काफिला प्रयागराज पहुंचेगा जहां आपको त्रिवेणी संगम ले जाया जाएगा।

04 / 06
Share

पैकेज में लाभ

इस पैकेज के तहत फ्लाइट का टिकट आपके लिए किया जाएगा। ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। स्टेंडर्ड होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की जाएगी। आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं भी इस पैकेज में शामिल होंगी।

05 / 06
Share

इतना होगा खर्चा

अगर आप सोलो ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको 45,500 रुपए खर्च करने होंगे। डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्चा 42,000 रुपए वहीं ट्रिपल शेयरिंग में खर्चा 39,500 रुपए तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए खर्चा 34,500 रुपए है।

06 / 06
Share

बुकिंग से रिलेटेड जानकारी

इस पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नाउ पर क्लिक करके कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए 9003140680, 09003140682, 08287931968, 08287931974 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।