झारखंड में मिलेगा गोवा वाला मजा, हनीमून और प्री-वेडिंग शूट के लिए स्वर्ग है ये जगह

Pre Wedding Shoot location Jharkhand: शादी का सीजन चालू है। दूल्हा-दुल्हन इस पल को और यादगार बनाने के लिए प्री-वेडिंग सूट कराते हैं। ऐसे में प्रेमी जोड़ों के लिए झारखंड में मौजूद ऐसी जगह हम लेकर आए हैं जहां उन्हें कम पैसे खर्च करके गोवा वाला मजा मिल सकता है।

01 / 07
Share

झारखंड

प्री-वेडिंग शूट के लिए आपको गोवा या फिर ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है। झारखंड में ही ऐसे कई सुंदर और रोमांटिक टूरिस्ट स्पॉट हैं जो आपके शूट को और भी खास बनाने के साथ ही इस पल को आपके लिए यादगार बना सकते हैं।

02 / 07
Share

केचकी संगम

प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस केचकी संगम प्री-वेडिंग सूट के लिए बेस्ट लोकेशन है। खूबसूरती में ये जगह गोवा को बराबर से टक्कर देती है। यहां के नजारे देखकर आप मोहित हो जाएंगे।

03 / 07
Share

दो नदियों का संगम

पलामू की इस बेहद खूबसूरत लोकेशन पर 2 नदियों का संगम होता है जहां नदी के किनारे बैठकर या फिर तट पर से ही यहां का प्राकृतिक सौंदर्य बेहद खूबसूरत नजर आता है।

04 / 07
Share

गोवा वाली फीलिंग

प्री-वेडिंग सूट के लिए गोवा जाना ज्यादा खर्चीला होता है ऐसे में यहां नदी किनारे बैठकर पार्टनर के साथ कैंडल लाइट डिनर का लुत्फ उठाते हुए गोवा वाला फील ले सकते हैं।

05 / 07
Share

पर्यटन स्थल

पार्टनर के साथ यहां आप दिल खोलकर एक्सप्लोर कर सकते हैं। बीच पर शांति से 2 पल बितान के साथ ही यहां भगवान शिव का एक मंदिर है जहां दर्शन के लिए जा सकते हैं।

06 / 07
Share

सुविधाएं

खाने-पीने से लेकर रात में यहां स्टे करने तक आपको तमाम सुविधाएं मिल जाएंगी। ऐसे में टेंशन फ्री होकर यहां प्री-वेडिंग सूट करा सकते हैं हनीमून के लिए भी ये जगह बेस्ट है।

07 / 07
Share

लोकेशन

केचकी संगम पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के बेहद नजदीक बसी हुई है। यहां से ये लोकेशन 25 किलोमीटर दूर पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आती है।