हर दूसरे घर पर लटका है ताला, खाली होते जा रहे दिलजीत दोसांझ के गांव घूम आओ

Diljit Dosanjh village: दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में पीएम मोदी के साथ मुलाकात की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पंजाबी सिंगर दिलजीत के गांव से जुड़ा ये किस्सा आपको जरूर पता होना चाहिए।

दिलजीत दोसांझ का गांव
01 / 07

दिलजीत दोसांझ का गांव

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। बेहद कम लोग इस बात ते परिचित होंगे कि दिलजीत पंजाब के एक छोटे से गांव से आते हैं जो अब लगभग-लगभग खाली होता जा रहा है।

दोसांझ कलां गांव
02 / 07

दोसांझ कलां गांव

दिलजीत का गांव दोसांझ कलां पंजाब के जालंधर जिले की फिल्लौर तहसील का एक छोटा सा गांव है जो फगवाड़ा-मुकंदपुर रोड पर स्थित है। जालंधर से 32 किलोमीटर दूर ये गांव बसा है।

प्राकृतिक सुंदरता
03 / 07

प्राकृतिक सुंदरता

अधिकतर पंजाबी गांवों की तरह इस गांव में भी हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता की कोई कमी नहीं है। नेचर लवर्स के लिए शहर की भागम-भाग से दूर कुछ पल शांति से बिताने के लिए ये जगह बेस्ट हो सकती है।

गांव में पसरा सन्नाटा
04 / 07

गांव में पसरा सन्नाटा

खबरों की मानें तो दिलजीत दोसांझ के गांव में आपको सन्नाटा पसरा नजर आ जाएगा। यहां कुछ घरों में नहीं बल्कि हर दूसरे घर के दरवाजे पर ताला लटका दिख जाएगा। ये गांव आबादी की कमी से जूझ रहा है।

ये है वजह
05 / 07

ये है वजह

दिलजीत दोसांझ के चचेरे भाई जसविंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान गांव के खाली होने के पीछे का कारण बताया था। उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ सालों से दोसांझ कलां गांव के लोग विदेश में जाकर बस गए हैं जिसके चलते लगभग आधा गांव खाली हो गया है।

विदेश जाने की रीत
06 / 07

विदेश जाने की रीत

दिलजीत दोसांझ के पॉपुलर होने से पहले ही गांव के लोगों के विदेश में जाकर बसने की रीत चली आ रही है। गांव का हर बच्चा और नौजवान विदेश में बसना चाहता है जिसके चलते गांव खाली होता जा रहा है।

रोजगार ना मिलना कारण
07 / 07

रोजगार ना मिलना कारण

गांव के लोगों ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये भी बताया था कि लोगों को कोई रोजगार और कारोबार नहीं मिल रहा है जिसके चलते यहां से लोग विदेश की ओर पलायन कर रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited