हर दूसरे घर पर लटका है ताला, खाली होते जा रहे दिलजीत दोसांझ के गांव घूम आओ
Diljit Dosanjh village: दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में पीएम मोदी के साथ मुलाकात की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पंजाबी सिंगर दिलजीत के गांव से जुड़ा ये किस्सा आपको जरूर पता होना चाहिए।
दिलजीत दोसांझ का गांव
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। बेहद कम लोग इस बात ते परिचित होंगे कि दिलजीत पंजाब के एक छोटे से गांव से आते हैं जो अब लगभग-लगभग खाली होता जा रहा है।और पढ़ें
दोसांझ कलां गांव
दिलजीत का गांव दोसांझ कलां पंजाब के जालंधर जिले की फिल्लौर तहसील का एक छोटा सा गांव है जो फगवाड़ा-मुकंदपुर रोड पर स्थित है। जालंधर से 32 किलोमीटर दूर ये गांव बसा है।और पढ़ें
प्राकृतिक सुंदरता
अधिकतर पंजाबी गांवों की तरह इस गांव में भी हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता की कोई कमी नहीं है। नेचर लवर्स के लिए शहर की भागम-भाग से दूर कुछ पल शांति से बिताने के लिए ये जगह बेस्ट हो सकती है।और पढ़ें
गांव में पसरा सन्नाटा
खबरों की मानें तो दिलजीत दोसांझ के गांव में आपको सन्नाटा पसरा नजर आ जाएगा। यहां कुछ घरों में नहीं बल्कि हर दूसरे घर के दरवाजे पर ताला लटका दिख जाएगा। ये गांव आबादी की कमी से जूझ रहा है।और पढ़ें
ये है वजह
दिलजीत दोसांझ के चचेरे भाई जसविंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान गांव के खाली होने के पीछे का कारण बताया था। उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ सालों से दोसांझ कलां गांव के लोग विदेश में जाकर बस गए हैं जिसके चलते लगभग आधा गांव खाली हो गया है।और पढ़ें
विदेश जाने की रीत
दिलजीत दोसांझ के पॉपुलर होने से पहले ही गांव के लोगों के विदेश में जाकर बसने की रीत चली आ रही है। गांव का हर बच्चा और नौजवान विदेश में बसना चाहता है जिसके चलते गांव खाली होता जा रहा है।और पढ़ें
रोजगार ना मिलना कारण
गांव के लोगों ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये भी बताया था कि लोगों को कोई रोजगार और कारोबार नहीं मिल रहा है जिसके चलते यहां से लोग विदेश की ओर पलायन कर रहे हैं।और पढ़ें
विकी डोनर की नई गाड़ी है सड़क पर चलता महल, अंदर से देख चौंक जाएंगे
Kareena-Saif PICS: गोल्डन ड्रेस पहन यूं इतराईं पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर, नवाब सैफ अली खान भी लगें जेंटलमैन
काले घोड़े के साथ राशा थड़ानी ने दिए कातिल पोज, रवीना की बेटी को एकटक निहारता रह गया अजय देवगन का बेटा अमन
पत्नियों के साथ रहने का ढोंग करते हैं गोविंदा समेत ये सितारे, घर की दीवारों के पीछे दफन हैं ये राज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited