हर दूसरे घर पर लटका है ताला, खाली होते जा रहे दिलजीत दोसांझ के गांव घूम आओ

Diljit Dosanjh village: दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में पीएम मोदी के साथ मुलाकात की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पंजाबी सिंगर दिलजीत के गांव से जुड़ा ये किस्सा आपको जरूर पता होना चाहिए।

01 / 07
Share

दिलजीत दोसांझ का गांव

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। बेहद कम लोग इस बात ते परिचित होंगे कि दिलजीत पंजाब के एक छोटे से गांव से आते हैं जो अब लगभग-लगभग खाली होता जा रहा है।और पढ़ें

02 / 07
Share

दोसांझ कलां गांव

दिलजीत का गांव दोसांझ कलां पंजाब के जालंधर जिले की फिल्लौर तहसील का एक छोटा सा गांव है जो फगवाड़ा-मुकंदपुर रोड पर स्थित है। जालंधर से 32 किलोमीटर दूर ये गांव बसा है।और पढ़ें

03 / 07
Share

प्राकृतिक सुंदरता

अधिकतर पंजाबी गांवों की तरह इस गांव में भी हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता की कोई कमी नहीं है। नेचर लवर्स के लिए शहर की भागम-भाग से दूर कुछ पल शांति से बिताने के लिए ये जगह बेस्ट हो सकती है।और पढ़ें

04 / 07
Share

गांव में पसरा सन्नाटा

खबरों की मानें तो दिलजीत दोसांझ के गांव में आपको सन्नाटा पसरा नजर आ जाएगा। यहां कुछ घरों में नहीं बल्कि हर दूसरे घर के दरवाजे पर ताला लटका दिख जाएगा। ये गांव आबादी की कमी से जूझ रहा है।और पढ़ें

05 / 07
Share

ये है वजह

दिलजीत दोसांझ के चचेरे भाई जसविंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान गांव के खाली होने के पीछे का कारण बताया था। उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ सालों से दोसांझ कलां गांव के लोग विदेश में जाकर बस गए हैं जिसके चलते लगभग आधा गांव खाली हो गया है।और पढ़ें

06 / 07
Share

विदेश जाने की रीत

दिलजीत दोसांझ के पॉपुलर होने से पहले ही गांव के लोगों के विदेश में जाकर बसने की रीत चली आ रही है। गांव का हर बच्चा और नौजवान विदेश में बसना चाहता है जिसके चलते गांव खाली होता जा रहा है।और पढ़ें

07 / 07
Share

रोजगार ना मिलना कारण

गांव के लोगों ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये भी बताया था कि लोगों को कोई रोजगार और कारोबार नहीं मिल रहा है जिसके चलते यहां से लोग विदेश की ओर पलायन कर रहे हैं।और पढ़ें