इस मंदिर में शूट हुई है पुष्पा 2, रहस्यों से भरा है इतिहास, अल्लू अर्जुन को भी नहीं होगा पता

Yaganti Temple: रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। पुष्पा 2: द रूल फिल्म के कुछ हिस्सों को आंध्र प्रदेश के यागंती मंदिर में शूट किया गया है। रहस्यों से भरा हुआ ये मंदिर अपने आप में कई गहरे राज समेटे है। आपको एकबार लाइफ में जरूर यहां ट्रैवल करने का प्लान करना चाहिए।

पुष्पा 2 का धमाल
01 / 06

पुष्पा 2 का धमाल

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाए हुए है। अल्लू अर्जुन की फिल्म की पटकथा के साथ ही लोग इस फिल्म की लोकेशन के बारे में भी बात कर रहे हैं।

यागंती मंदिर
02 / 06

यागंती मंदिर

आंध्र प्रदेश में स्थित यागंती मंदिर में इस फिल्म के कुछ हिस्सों को शूट किया गया है। कर्नूल जिले के यागंती गांव में स्थित ये मंदिर दुरगम पर्वत के तल पर स्थित है जिसे यागंती उमा महेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

मंदिर से जुड़ी मान्यता
03 / 06

मंदिर से जुड़ी मान्यता

इस मंदिर से जुड़ी एक बेहद ही प्राचीन मान्यता है। कहा जाता है कि इस मंदिर में स्थापित नंदी की मूर्ति हर 20 साल में 1 इंच बढ़ रही है। मूर्ति के बढ़ने के पीछे के रहस्य को आजतक कोई समझ नहीं पाया है।

विशेषताएं
04 / 06

विशेषताएं

रामकृष्ण झील नाम से मंदिर के पास एक पवित्र जलाशय है जहां स्नान करने से भक्तों के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। ध्यान, साधना और तपस्या के लिए अक्सर साधू-संतों और भक्तों का आगमन यहां होता है।

शांति प्रदान करेगी यात्रा
05 / 06

शांति प्रदान करेगी यात्रा

मंदिर के आसपास की पहाड़ियां और प्राकृतिक दृश्य आपके मन को शांति प्रदान करने का काम कर सकती हैं। प्राकृतिक सुंदरता से भरी इस जगह की यात्रा आपको आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगी। है।

लोकेशन
06 / 06

लोकेशन

कर्नूल से इस मंदिर की दूरी तकरीबन 90 किलोमीटर है वहीं अगर आप हैदराबाद से यहां आने का प्लान कर रहे हैं तो आपको 300 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited