शायद ही मिले बाघों को करीब से देखने का इतना अच्छा मौका, भारत में हैं ये 5 जगहें

National Park in India: भारत में बाघों को करीब से उनके प्राकृतिक आवास में देखने का अलग आप प्लान कर रहे हैं तो फिर आपको इन नेशनल पार्क का रुख करना चाहिए। यहां बाघों के अलावा आपको अन्य जंगली जानवर भी देखने को मिल जाएंगे।

करीब से देखें बाघ
01 / 06

करीब से देखें बाघ

बाघों को करीब से देखने के लिए अगर आप किसी लोकेशन की तलाश में हैं तो फिर आप इन नेशनल पार्कों का रुख कर सकते हैं। जहां जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के साथ ही आप बाघों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकते हैं।

काजीरंगा नेशनल पार्क
02 / 06

काजीरंगा नेशनल पार्क

असम में स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क में बाघों के अलावा सिंह (लायन) भी पाए जाते हैं। यहां बाघों की संख्या काफी है जहां बाघों को देखना आम बात है।

रणथंभौर नेशनल पार्क
03 / 06

रणथंभौर नेशनल पार्क

राजस्थान में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क बाघों के लिए फेमस है। बाघों को खुली प्रकृति में देखने का इससे अच्छा मौका शायह ही आपको कहीं मिले। बाघों के साथ-साथ अन्य वन्य जीव भी यहां आप देख सकते हैं।

बांदीपुर और नागरहोल नेशनल पार्क
04 / 06

बांदीपुर और नागरहोल नेशनल पार्क

कर्नाटका का बांदीपुर और नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान बाघों के लिए फेमस है। बाघों को जंगल में घूमते हुए देखने के साथ ही यहां आप सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं।

सातपुड़ा नेशनल पार्क
05 / 06

सातपुड़ा नेशनल पार्क

मध्य प्रदेश में स्थित सातपुड़ा नेशनल पार्क में आप बाघों को देख सकते हैं। बाघों को देखने के लिए सातपुड़ा नेशनल पार्क एक बेहतरीन विकल्प है।

ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व
06 / 06

ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व

महाराष्ट्र का ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व बाघों का प्रमुख घर है। बाघों की अच्छी खासी आबादी यहां आपको देखने को मिल जाएगी। बाघ प्रेमियों के लिए ये एक आदर्श स्थान है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited